राजस्थान

हिरण शिकार मामला: एक बार फिर टली सुनवाई

salman 1 1 हिरण शिकार मामला: एक बार फिर टली सुनवाई

जोधपुर। काकांणी हिरण शिकार मामलें में फैसला आने से एक बार फिर टल गया है। यह मामला बॉलीवुड के मशहूर फिल्मस्टार सलमान खान के साथ-साथ अन्य कई फिल्मी सितारों के खिलाफ है। 1 मार्च को इस मामले का फैसला आने वाला था लेकिन पीठसीन अधिकारी के छुट्टी पर होने की वजह ये सुनवाई एक बार फिर टल गई। अब इस केस की अगली सुनवाई 29 अप्रेल को होगी।

salman 1 1 हिरण शिकार मामला: एक बार फिर टली सुनवाई

मामले में गत सुनवाइयों के दौरान अभियोजन पक्ष की मजीद बहस पूरी हो गई थी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (जोधपुर जिला) दलपत सिंह राजपुरोहित ने दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था। इस फैसले के लिए एक अप्रेल की तारीख दी गई थी। आज पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी।

बताया गया है कि सलमान के खिलाफ पेश इस अर्जी से केस नया मोड़ ले सकता है। यदि यह अर्जी मंजूर होती है तो सलमान सहित सभी सितारों के बयान मुल्जिम फिर से होंगे और सुनवाई बेहद लम्बी खींचेगी। यदि खारिज होती है तो सेशन कोर्ट और फिर हाईकोर्ट में अपील यानी एक साल और लग जाएगा। इस मामले में सलमान खान के अलावा सैफ अली खान, सोनाली बेन्द्रे, नीलम, तब्बू व स्थानीय दुष्यंत सिंह भी आरोपी है। सलमान खान की ओर से अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत और सैफ अली खान, सोनाली बेन्द्रे व नीलम की ओर से अधिवक्ता केके व्यास और तब्बू की ओर से अधिवक्ता मनीष सिसोदिया पैरवी कर रहे है।

Related posts

उदयपुर मर्डर: कन्हैया का अंतिम संस्कार, गहलोत बोले इसमें किसी अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन का हाथ, BJP हुई हमलावर

Rahul

मतदाताओं से बोले बीजेपी प्रत्याशी, हिंदू हो तो बीजेपी को मुसलमान हो तो कांग्रेस को वोट दो

Breaking News

राजस्थान: कोटा समेत इन जिलों में देखने को मिल रहा है बिजली का संकट

Kalpana Chauhan