राजस्थान

Rajasthan News: पुलिस की लापरवाही के कारण पलटी इनोवा, बच्चों समेत छह लोग घायल

आगर-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलटी यात्री बस, 20 लोग जख्मी, 6 की हालत नाजुक

Rajasthan News: बाड़मेर जिले के सिवाना थाना पुलिस की लापरवाही के कारण एक इनोवा पलट गई। हादसे में बच्चों समेत छह लोग घायल हो गए। जिसमें एक बच्ची के सिर में दस टांके लगे हैं। वहीं एक महिला गंभीर घायल हो गई।

ये भी पढ़ें :-

Jammu-Kashmir: अवंतीपोरा के चारसू में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, एक दहशतगर्द ढ़ेर

जालोर जिले के थलुंडा निवासी इंद्रसिंह भोमिया राजपूत ने बताया कि वे इनोवा कार लेकर उसके पिता, चाचा, पत्नी समेत परिवार सदस्यों को लेकर थापन उनके रिश्तेदारों के वहां मिलने जा रहे थे।

सोमवार सुबह करीब ग्यारह बजे सिवाना से आगे बालोतरा रोड पर कुशीप फांटा से आगे पुलिस की गाड़ी खड़ी थी। पास में पुलिस सिपाही खड़े थे, उन्होंने पहले कोई इशारा भी नहीं किया, इनोवा जैसे ही नजदीक पहुंची तो अचानक एक पुलिसकर्मी ने लकड़ी का डंडा बीच में कर दिया। जिससे इनोवा असंतुलित होकर पलटी खा गई।

घायलों का चल रहा उपचार
हादसे में चालक इंद्रसिंह और उसके पिता जब्बरसिंह के हाथ फैक्चर हो गए, जबकि इंद्रसिंह की पत्नी गंभीर चोट लगने से बेहोश हो गई। वहीं उसकी मासूम भांजी के सिर में गंभीर चोट लगने से करीब दस टांके लगे हैं। घायलों का जालोर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Related posts

वसुंधरा अमित शाह की मुलाकात भी नहीं लाई नया प्रदेश अध्यक्ष

mohini kushwaha

हिंगोनिया गौशाला में गायों की मौत को लेकर हंगामे के बीच जीएसटी बिल पास

shipra saxena

जिग्नेश मेवाणी को राजस्थान पुलिस ने रोका दलितो ने कहा..

mohini kushwaha