featured राजस्थान

राजस्थान में नहीं घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल पंप संचालकों को नुकसान, बंद हो गए 200 से अधिक पेट्रोल पंप

तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, आज पेट्रोल पर 11 पैसे और डीजल पर 23 पैसे की हुई बढ़ोतरी

राजस्थान में राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर अभी तक वैट कम नहीं किया है। देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान में बिक रहा है। ज्यादा दामों में कारण राज्य में 273 पेट्रोल पम्प बंद हो गए हैं।

फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, आम आदमी बेहाल

राजस्थान में बंद हो गए 200 से अधिक पेट्रोल पंप  

केंद्र सरकार ने देशवासियों को दीपावली का तोहफा देते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती कर दी थी। पेट्रोल-डीजल पर केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी कम कर लोगों को काफी हद तक राहत दी थी। लेकिन राजस्थान में सरकार ने अभी तक वैट कम नहीं किया है। देश की 15 राज्य सरकारों ने वैट कम कर पेट्रोल-डीजल सस्ता किया है। लेकिन राजस्थान में ऐसे कुछ भी नहीं हुआ। देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान में बिक रहा है। ज्यादा दामों में कारण राज्य में 273 पेट्रोल पम्प बंद हो गए हैं।

ये भी पढ़ें-:  WhatsApp: बिना इंटरनेट के कंप्यूटर व लैपटॉप में एक्सेस कर पाएंगे व्हाट्सएप, जानें यूज करने का प्रोसेस   

पड़ोसी राज्यों से ही पेट्रोल खरीद रहे वाहन चालक

राज्य के श्रीगंगानगर में सबसे ज्यादा 116.35 रुपए लीटर और डीजल 95.73 रुपए लीटर बिक रहा है। इसी तरह जयपुर में पेट्रोल 111.10 रुपए लीटर और डीजल 95.71 रुपए लीटर बिक रहा है। ऐसे में आम लोगों को कोई राहत नहीं दी गई है। पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल सस्ता होने के कारण राज्य के पेट्रोल पम्प संचालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। राजस्थान के पड़ोसी राज्य दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में भाव कम होने के कारण उन राज्यों से आने वाले वाहन चालक वहीं से पेट्रोल और डीजल लेकर आते हैं। ऐसे में राजस्थान के पेट्रोल पंपों से पेट्रोल कम ही खरीदा जा रहा है। यही कारण है कि प्रदेश में अब तक 200 से अधिक पेट्रोल पंप बंद हो चुके हैं।

ये भी पढ़े-: https://www.bharatkhabar.com/22-states-reduced-the-prices-of-petrol-and-diesel/

सीएम ने की और अधिक एक्साइज ड्यूटी कम करने की मांग

श्रीगंगानगर में पेट्रोल सबसे ज्यादा महंगा है इसी कारण यहां सबसे अधिक पेट्रोल पंप बंद हुए हैं। इसके अलावा हनुमानगढ़, अलवर, झुंझुनूं, भरतपुर जिलों में ज्यादा पेट्रोल पम्प बंद हुए हैं। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैट कम करने के बारे में बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार को और अधिक एक्साइज ड्यूटी कम करनी चाहिए। उन्होंने केंद्र से एक्साइज ड्यूटी और कम करने की मांग करते हुए कहा कि केंद्र अगर और अधिक एक्साइज ड्यूटी कम करेगी तो सभी राज्यों में पेट्रोल और डीजल के भाव कम हो जाएंगे। वहीं केंद्र सरकार कि ओर से दीपावली पर एक्साइज ड्यूटी कम करने को लेकर अब देशभर में विपक्ष इसे उपचुनाव में हार के बाद लिया गया फैसला बता रहा है।

Related posts

ड्रग एंगल में गिरफ्तारी के बाद क्षितिज प्रसाद बोले ‘मुझे फंसाया जा रहा’

Samar Khan

करीना कपूर ने छोड़ा मुंबई, बताई यह वजह !

Trinath Mishra

दिग्गज कंपनी उबर ने बंद किया अपना मुंबई ऑफिस, मुंबईकरों के लिए जारी रहेगी सेवाएं

Rani Naqvi