featured राजस्थान

राजस्थान:  ओमिक्रॉन के सभी मरीज हुए ठीक, लेकिन कोरोना की बढ़ गई रफ्तार

1 राजस्थान:  ओमिक्रॉन के सभी मरीज हुए ठीक, लेकिन कोरोना की बढ़ गई रफ्तार

राजस्थान में ओमिक्रॉन के बड़ते खतरे के बीच राहत की खबर आई है। प्रदेश में ओमिक्रॉन से संक्रमित सभी 9 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।

Omicron Coronavirus LIVE Updates: ब्रिटेन में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से  संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या हुई दोगुनी - Corona New Variant omicron  cases in india live updates ...

ओमिक्रॉन के सभी मरीज हुए ठीक

राजस्थान में ओमिक्रॉन के बड़ते खतरे के बीच राहत की खबर आई है। प्रदेश में ओमिक्रॉन से संक्रमित सभी 9 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग और सरकार ने राहत की सांस ली है। आरयूएचएस में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित सभी 9 मरीजों की दोनों रिपोर्ट निगेटिव आई है। जांच के बाद सभी को आरयूएचएस अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है।

ये भी पढ़ें:-

अलविदा: पंचतत्व में विलीन हुए CDS बिपिन रावत, 17 तोपों की दी गई सलामी

स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने दी जानकारी

स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया था कि स्पताल से छुट्टी मिलने से पहले नौ लोगों की दोबारा से परीक्षण किया गया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों के ब्लड, सीटी स्कैन और अन्य सभी टेस्ट रिपोर्ट सामान्य आई है। बता दें कि सभी मरीज पूरी तरह स्वस्थ और असिम्टोमेटिक हैं। डॉक्टरों ने सभी ठीक हुए मरीजों को होम क्वारंटाइन की सलाह दी है।

कोरोना ने बढ़ाई रफ्तार, 40 नए मरीज आए सामने

प्रदेश में ओमीक्रॉन से राहत भरी खबर मिली मगर कोरोना ने राजस्थान में चिंता बढ़ा दी है। पांच महीने बाद पहली बार एक दिन में 40 नए संक्रमित मिले। इनमें सबसे ज्यादा जयपुर जिले में 25 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। राजस्थान में फिलहाल ऐक्टिव केसों की संख्या 236 हैं।

5 दिसंबर को संक्रमित मिले थे 9 लोग

बता दें कि 24 नवंबर को जयपुर में दो बच्चों समेत एक दंपती कोरोना संक्रमित पाए गए थे। ये सभी दक्षिण अफ्रिका की यात्रा कर लौटे थे। इसके बाद 5 और लोगों में कोरोना संक्रमण मिला था। जिसके बाद 5 दिसंबर को सभी 9 लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टी हुई थी। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था।

Related posts

यूपी में डेंगू का कहर जारी, फिरोजाबाद में डेंगू से अब तक 62 की मौत

Rani Naqvi

‘जिनके हाथ राम भक्तों के खून से रंगे हैं, वे सलाह न दें’

Shailendra Singh

देहरादूनः गोल्ड मेडल जीतने वाली जसमाइरा गुंबर ने मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार भेंट

mahesh yadav