featured राजस्थान

रेगिस्तान में अब सीमा सुरक्षा बल करेगा साहसिक प्रदर्शन, युद्धस्तर पर चल रही तैयारियां

Screenshot 504 रेगिस्तान में अब सीमा सुरक्षा बल करेगा साहसिक प्रदर्शन, युद्धस्तर पर चल रही तैयारियां

Naresh Jaisalmer रेगिस्तान में अब सीमा सुरक्षा बल करेगा साहसिक प्रदर्शन, युद्धस्तर पर चल रही तैयारियां  नरेश सोनी, जैसलमेर

सीमा सुरक्षा बल का स्थापना दिवस समारोह पहली बार दिल्ली से बाहर मनाया जाएगा। इस बार बीएसएफ का स्थापना दिवस समारोह अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे राजस्थान के जैसलमेर जिले के पूनम स्टेडियम में होगा।

Screenshot 504 रेगिस्तान में अब सीमा सुरक्षा बल करेगा साहसिक प्रदर्शन, युद्धस्तर पर चल रही तैयारियां

गृह मंत्री अमित शाह कर सकते हैं शिरकत

मिली जानकारी के अनुसार इस समारोह में गृह मंत्री अमित शाह के शिरकत करने की संभावना है। शाह जैसलमेर में पहली बार आयोजित हो रहे बीएसएफ के राइजिंग डे में हिस्सा लेंगे। गृह मंत्री की जैसलमेर यात्रा को लेकर बीएसएएफ ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

फोरेंसिक विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे अमित शाह

विशेष डॉग शो का भी होगा आयोजन

राइजिंग डे की विशेष परेड के लिए खासतौर से स्टेडियम में ट्रेक तैयार करवाया गया है। बाहर से बुलवाई गई विशेष टुकड़ी इन दिनों स्टेडियम में परेड की लगातार प्रेक्टिस कर रही है। कार्यक्रम में महिला जवानों के साहसिक कार्यक्रमों के साथ विशेष डॉग शो का भी आयोजन किया जाएगा। घोड़ों पर और ऊंटों पर भी परेड का आयोजन किया जाएगा। तीन घंटे के कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए बीएसएफ जी जान से जुटी हुई है।

Screenshot 507 रेगिस्तान में अब सीमा सुरक्षा बल करेगा साहसिक प्रदर्शन, युद्धस्तर पर चल रही तैयारियां
पैराग्लाइडिंग की प्रैक्टिस भी जोरों पर

वहीं दूसरी ओर जैसलमेर के डेडानसर स्टेडियम में पैराग्लाइडिंग की प्रैक्टिस भी जोरों पर है। इस हैरतअंगेज करतब से भी बीएसएफ के स्थापना दिवस कार्यक्रम को आकर्षण मिलेगा । गौरतलब है कि पैराग्लाइडिंग में ट्राईव्हील मोटर बाईक होती है। जिसके पीछे एक पैरासूट बंधा होता है जिसको एक पायलट ड्राइव करता है । मोटर बाईक के पीछे लगा पंखा पैराग्लाइडिंग को ऊंचाई प्रदान करता है। सुबह से लेकर शाम तक दिन भर कड़ी सुरक्षा में सैनिक राइजिंग डे का अभ्यास करते रहते हैं।

Screenshot 508 रेगिस्तान में अब सीमा सुरक्षा बल करेगा साहसिक प्रदर्शन, युद्धस्तर पर चल रही तैयारियां

1965 में की गई थी सीमा सुरक्षा बल की स्थापना

Screenshot 510 रेगिस्तान में अब सीमा सुरक्षा बल करेगा साहसिक प्रदर्शन, युद्धस्तर पर चल रही तैयारियां

गौरतलब है कि सीमा सुरक्षा बल की स्थापना 1965 में की गई थी। तब से लेकर पिछले साल तक स्थापना दिवस समारोह दिल्ली में ही आयोजित होता रहा है, लेकिन पहली बार दिल्ली से बाहर आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। जैसलमेर के शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में करीब तीन घंटे का कार्यक्रम होगा। इसमें जवान अपने साहसिक कारनामे दिखाएंगे।

Related posts

‘दुर्गामति’ फिल्म का ट्रेलर हुआ रीलीज, एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर का दिखा अलग अंदाज

Trinath Mishra

भोपाल जेल से फरार सिमी के आतंकवादी एनकाउंटर में मारे गए

bharatkhabar

मोदी के बयान को सही ठहराने वाले बलूच नेताओं पर केस

bharatkhabar