featured राजस्थान

राजस्थान: पवन व्यास ने फिर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 60 मिनट में बांधी 205 पगड़ी

vlcsnap 2021 12 16 20h10m19s608 राजस्थान: पवन व्यास ने फिर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 60 मिनट में बांधी 205 पगड़ी

बीकानेर के रहने वाले युवक पवन व्यास ने महज 60 मिनट मे 205 साफे बांधकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। पगड़ी कलाकर पवन ने 38 मिनट मे 130 साफे बांधकर पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है।

vlcsnap 2021 12 16 20h11m03s807 राजस्थान: पवन व्यास ने फिर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 60 मिनट में बांधी 205 पगड़ी

पवन व्यास ने 60 मिनट में बांधी 205 पगड़ी

बीकानेर के रहने वाले युवक ने सबसे कम समय में अधिक पगड़ी बांधने का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है। कलाकारों के शहर बीकानेर के युवक पवन व्यास ने महज 60 मिनट में 205 साफे बांधकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। पगड़ी कलाकर पवन ने 38 मिनट में 130 साफे बांधकर पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। वहीं ठीक 1 साल पहले 16 दिसंबर 2020 को दुनिया की सबसे बड़ी पगड़ी बनाने वाले कलाकार पवन व्यास ने गुरुवार यानी 16 दिसंबर को फिर से एक और विश्व कीर्तिमान रच दिया है।

‘राजस्थानी कला-संस्कृति को बढ़ावा देने का प्रयास’

वहीं कलाकार पवन व्यास ने बताया कि उनके द्वारा समय-समय पर किये जाने वाले कार्यक्रम न केवल राजस्थानी कला-संस्कृति के सरंक्षण का कार्य करते हैं बल्कि राजस्थानी कला संस्कृति को बढ़ावा देने का प्रयास भी रहा है। पवन व्यास ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि 16 दिसंबर को पगड़ी दिवस के रूप में मानया जाये और साल में एक दिन सरकारी और गैरसरकारी अधिकारी राजस्थानी पगड़ी पहन कर कार्य करें। जिससे इस कला को बढ़ावा मिल सके और ये हमारी कला-संस्कृति हमेशा जीवित रहे।

vlcsnap 2021 12 16 20h10m38s103 राजस्थान: पवन व्यास ने फिर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 60 मिनट में बांधी 205 पगड़ी

स्कूली बच्चों के सिर पर बांधा पगड़ी साफा  

यह कार्यक्रम गंगाशहर स्थित बाफना स्कूल के प्रांगण में आयोजित हुआ जिसमें पगड़ी कलाकर पवन व्यास ने स्कूली बच्चों के सिर पर पगड़ी साफा बांधा। इस कार्यक्रम को लेकर परमजीत बोहरा ने बताया कि पगड़ी कलाकार पवन व्यास 2016 में महाराष्ट्र के संतोष रावत की ओर से 1 घंटे में बांधे गए 129 साफों का विश्व कीर्तिमान तोड़ कर नया विश्व कीर्तिमान बनाया है। व्यास ने ऐतिहासिक परम्परा को आगे बढ़ाने का जिम्मा ऊठाया है।

vlcsnap 2021 12 16 20h10m13s001 राजस्थान: पवन व्यास ने फिर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 60 मिनट में बांधी 205 पगड़ी

सबसे छोटी और सबसे बड़ी पगड़ी बांधकर बनाया है रिकॉर्ड

बता दें कि पवन इससे पहले विश्व की सबसे छोटी और सबसे बड़ी राजस्थानी पाग-पगड़ीयां बांध कर विश्व में बीकाने का नाम रोशन कर चुके हैं। वहीं पवन ने महज 21 साल की उम्र में अब तक पर्व, मेलों और धर्मसभाओं मे 1 लाख से भी अधिक अलग-अलग समाज एवं क्षेत्र के साफे एवं पाग पगड़ियां बांधी हैं।

Related posts

हिंदू महासभा ने की घोषणा, कहा-मथुरा मस्जिद में स्थापित करेंगे श्रीकृष्ण की प्रतिमा

Neetu Rajbhar

विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर रविवार को विदेश से लौटेंगे,यौन शोषण के आरोपों में लिया सकता है इस्तीफा

rituraj

वायु सेना दिवसः 8अक्तूबर 2018 को भारतीय वायु सेना 86वां वायु सेना दिवस मनाएगी

mahesh yadav