राजस्थान

AICC की ओर से जारी हुई सदस्यों की सूची-इनको मिली जगह

mohini 00000 AICC की ओर से जारी हुई सदस्यों की सूची-इनको मिली जगह

नई दिल्ली।अखिल भारतीय कमेटी ( AICC  ) की ओर से  सदस्यों की सूची जारी दर दी गई  है। जिस सूची में 72 लोगों को शामिल किया गया हैं। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक ,राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट सहित भी  शामिल  है। इसके अलावा 30 सहवर्त सदस्यों की सूची भी जारी  कर दी गई है। आपको बता दे कि कुल मिलाकर राजस्थान से पूरी सूची में 102 कांग्रेसजनों को शामिल किया गया है।

mohini 00000 AICC की ओर से जारी हुई सदस्यों की सूची-इनको मिली जगह

AICC के 72 लोगों की लिस्ट

AICC  की जारी की गई  72 लोगों की लिस्ट कुछ इस प्रकार हैं- सूची में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राष्ट्रीय महासचिव सीपी जोशी, मोहन प्रकाश, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, गिरिजा व्यास, नारायण सिंह, बीडी कल्ला, चंद्रभान, जुबेर खान, हरीश चौधरी, रमेश मीणा, भंवर जितेंद्र सिंह, चंद्रेश कुमारी, नमोनारायण मीणा, महादेव खंडेला, लालचंद कटारिया, अभिषेक मनु सिंघवी, नरेंद्र बुडानिया, परसराम मोरदिया, शांति धारीवाल, वैभव गहलोत, करण सिंह यादव, रघु शर्मा, ताराचंद भगोरा, गोपाल सिंह शेखावत, भरत राम मेघवाल, इज्जयराज सिंह, खिलाड़ी बैरवा, ज्योति मिर्धा, रतन सिंह, रघुवीर मीणा, सुभाष महरिया, प्रभा ठाकुर, महेश जोशी, अश्क अली टांक, मूलचंद, बृजकिशोर, दूरू मियां, अमीन खान, दानिश अबरार, प्रमोद भाया, अमित पूनिया, आनंदी राम खटीक, बृजेंद्र ओला, महेंद्र मालवी, धीरज गुर्जर, महेंद्र चौधरी, रंजू रामावत, सुखराम विश्नोई, दीपेंद्र सिंह शेखावत, रामनारायण मीणा, रतन देवासी ,राजेंद्र विधूड़ी, कांता गरासिया, ममता भूपेश, जाहिदा खान, हरिमोहन शर्मा, समृद्ध शर्मा, विक्रम बाल्मीकि, संजय बाफना, मुमताज मसीह, जगदीश चंद्र, प्रताप सिंह खाचरियावास, सुनीता भाटी ,कृष्णा पूनिया, गिरिराज गर्ग, विजयलक्ष्मी विश्नोई, कुलदीप इंदौरा, पवन गोदारा, कैलाश मीणा का नाम शामिल हैं।

पीसीसी मेम्बर की घोषणा

AICC  की ओर स जारी की गई सदस्यों की सूची के अलावा पीसीसी मेम्बर की घोषणा भी हो चुकी हैं। राजस्थान में एआईसीसी मेम्बर के बाद अलवर, अजमेर लोकसभा और माण्डलगढ़ विधानसभा के पीसीसी मेम्बर की घोषणा भी गुरुवार को कर दी गई। इस घोषणा के अनुसार अजमेर से  16 नए सदस्यों को शामिल किया हैं तो वहीं अलवर से 22 नयें मेम्बर AICC की ओर से उतारे गए हैें। आपको बता दे कि माण्डलगढ से विधायक विवेक धाकड़ को और बिजोलिया से पूर्व विधायक प्रदीप कूमार सिंह को मेंबर बनाया गया है।

केकड़ी से प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट अध्यक्ष

AICC की ओर से अजमेर की केकड़ी सीट  से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट  को अध्यक्ष के रुप में कार्यभार सौंपा गया हैं। तो वहीं उपचुनाव में सांसद बने रघु शर्मा सरवाड से पीसीसी मेम्बर बनें है लेकिन आपको बता दे कि चौकाने वाली बात यह है कि अलवर लोकसभा उपचुनावों में जीत दर्ज करने वाले डॉ. करण यादव का नाम लिस्ट से गायब है उन्हें मेम्बर के रुप में खड़ा नहीं किया गया हैं।

अलवर शहर से भंवर जितेन्द्र  पीसीसी के मेम्बर बने हैं। अजमेर लोकसभा में और जयपुर जिले के दूदू से बाबू लाल नागर को पीसीसी मेंबर बनाया गया है। वहीं पीसीसी की कॉप्टेड विस्तृत लिस्ट भी जारी हुई है, जिससे अब पीसीसी कॉप्टेड सदस्यों की कुल संख्या 115 हो गई है।

Related posts

Rajasthan CM: राजस्थान में नया सीएम के नाम को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज

Rahul

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य की अंतिम मतदाता सूची जारी की, 7.9 लाख नामों को हटाए गए

rituraj

संविधान दिवस के अवसर पर जिला कल्क्ट्रेट में दिलाया गया मौलिक कर्तव्यों के पालन का संकल्प

Trinath Mishra