featured देश राजस्थान राज्य

राजस्थान में बढ़ रहे है कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले

राजस्थान राजस्थान में बढ़ रहे है कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 61 पर पहुंच गई है  वहीं पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 17 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, 10 मामले राजधानी जयपुर, इसके अलावा बाड़मेर से चार अजमेर से दो, जोधपुर से 1 मामले दर्ज किया गया हैं।

वहीं अधिकारियों का कहना है कि पिछले 3 महीने में यह पहली बार है जब राजधानी जयपुर से मामलों की संख्या दोहरे अंक में सामने आई है।

हालांकि प्रदेश सरकार के लिए यह चिंता का विषय है क्योंकि 15 नवंबर से राजधानी जयपुर के सभी स्कूल और कॉलेज शत प्रतिशत व्यवस्था के साथ व्यक्तिगत  कक्षाओं भी शुरू होने जा रहे हैं।

वही 17 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन एसएमएस स्टेडियम में किया जाएगा। जिसमें 100% लोगों को बैठने की अनुमति दी गई है। लेकिन केवल उन्हीं दर्शकों को अनुमति दी जाएगी जो पूरी तरीके से वैक्सीनेटेड होंगे। 

वहीं दूसरी ओर बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉलओं का पालन करने को लेकर चेतावनी जारी की है।

वही सकारात्मक टिप्पणी करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि कोविड टीकाकरण के मामले में राजस्थान राष्ट्रीय औसत में काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। 

ताजा आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में 83% लोगों को कोविड टीकाकरण की पहली खुराक दी जा चुकी है। वही 48.9 प्रतिशत लोगों को महामारी से बचाने के लिए कोरोनावायरस की दोनों खुराक दी जा चुकी है।

Related posts

दैनिक राशिफल: कर्क राशि के लिए आज कार्य में उन्नति का योग

Aditya Mishra

कांग्रेस की विधायक और महिला कॉन्स्टेबल के बीच हुई हाथापाई, कॉन्स्टेबल ने जड़े विधायक को तमाचे

Breaking News

महिला वकीलों की सुनवाई पर उच्च न्यायालय राजी

bharatkhabar