featured करियर राजस्थान राज्य

राजस्थान : ऑफिस में बिताने होंगे 4 घंटे, अनुपस्थिति पर सैलरी से कटेंगे पैसे

कोरोना

राजस्थान ।। राजस्थान सरकार ने ग्रैजुएट स्टूडेंट्स को बेरोजगारी भत्ता देने को लेकर सख्ती जारी कर दी है। छात्रों को बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए इंटर्नशिप के तौर पर सरकारी ऑफिस में 4 घंटे काम करना होगा। हालांकि यह नियम एक जनवरी से लागू किए जाएंगे।

स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन से कोर्स करना है जरूरी

इस बेरोजगारी भत्ते को पाने के लिए छात्रों को पहले राजस्थान स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ( RSRLDC) से 3 महीने का कोर्स करना अनिवार्य है। उसके बाद ही छात्र इंटर्नशिप कर सकेंगे। वही जो छात्र पहले से ही इस कोर्स को कर चुके हैं। उन्हें बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए 1 जनवरी से ऑफिस में 4 घंटे काम करना अनिवार्य कर दिया गया है। 

बेरोजगारी भत्ते में छात्रों को क्या मिलती है सैलरी

राजस्थान सरकार की बेरोजगारी भत्ते की यह योजना के तहत ग्रेजुएट छात्रों में पुरुष युवाओं को महीने में 4000 वहीं महिलाओं को ₹4500 प्रतिमाह दिए जाते है।

बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए इन योग्यताओं की है जरूरत

  • बेरोजगारी भत्ता पाने की सबसे पहली शर्त यह है कि छात्र ग्रेजुएट होना चाहिए।
  • परिवारिक सालाना आय दो लाख से कम हो।

बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए किन नियमों का करना होगा पालन

  • बेरोजगारी भत्ता लगातार पाने के लिए छात्रों को इंटर्नशिप नहीं छोड़नी है और यदि कोई छात्र इंटर्नशिप छोड़ता है तो उसका बेरोजगारी भत्ता भी आना बंद हो जाएगा।
  • सरकारी छुट्टी के अलावा ऑफिस ना जाने पर सैलरी से कटेगा पैसा।
  • हर महीने 5 तारीख से पहले इंटर्नशिप सर्टिफिकेट अपलोड करना है जरूरी।
  • प्रोफेशनल कोर्स वाले छात्रों के लिए स्किल ट्रेनिंग कोर्स की आवश्यकता नहीं।
  • वही बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए छात्र 1 जनवरी से 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे।

Related posts

गुरु पूर्णिमा के साथ रहा चंद्र ग्रहण का असर

Kumkum Thakur

कर्नाटक में कांग्रेसी विधायक ने सौंपा इस्तीफा, चर्चाओं का बाजार गर्म

bharatkhabar

पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवयूर मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना, जानें रूट प्लान

bharatkhabar