featured राजस्थान राज्य

राजस्थानःमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कायक्रम में मंत्री वासुदेव देवनानी ने छात्राओं को गार्गी पुरस्कार दिए

राजस्थानःमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कायक्रम में मंत्री वासुदेव देवनानी ने छात्राओं को गार्गी पुरस्कार दिए

राजस्थानः शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान में पिछले पांच सालों में शिक्षा के साथ ही बालिका शिक्षा का भी ग्राफ तेजी से बढ़ा है। पिछले पांच सालों में गार्गी पुरस्कार लेने वाली बालिकाओं की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई है। शिक्षा में बालिकाओं का नामांकन और परिणाम बताता है कि राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में क्रान्ति की ओर अग्रसर है।

 

राजस्थानःमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कायक्रम में मंत्री वासुदेव देवनानी ने  छात्राओं को गार्गी पुरस्कार दिए
राजस्थानःमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कायक्रम में मंत्री वासुदेव देवनानी ने छात्राओं को गार्गी पुरस्कार दिए

इसे भी पढ़ेःचुनाव को लेकर वसुंधरा का दांव, बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी सौगात

शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री देवनानी ने अजमेर में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में आयोजित कायक्रम में जिले की छात्राओं को गार्गी पुरस्कार वितरित करने की शुरूआत की। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की अगुवाई में राजस्थान ने शिक्षा के क्षेत्र में ऎतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। हमने जब काम करना शुरू किया उस समय प्रदेश में शिक्षा की स्थिति दयनीय थी। अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाना नहीं चाहते थे। हमने इन स्थितियों को चुनौती की तरह लिया और आज परिणाम सबके साामने है।

इसे भी पढ़े-राजस्थानः नेत्रहीन बालिकाओं ने संगीत की धारा बहाई

मंत्री ने कहा कि इन सालों में राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में 26वें से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। आज प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए अभिभावकों की लाइन लगती है। शिक्षा का स्तर और स्कूलों का ढांचा दोनों सुधरे हैं। राजस्थान में 3500 करोड़ की लागत से स्कूलों में नव निर्माण एवं भौतिक संसाधन उपलब्घ कराए गए हैं।

देवनानी ने कहा कि राजस्थान की शिक्षा के सुधार में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का पूरा योगदान है। राजस्थान में एक लाख नए शिक्षकों की भर्ती और सवा लाख शिक्षकों को पदोन्नति देकर हमने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी जैसी गम्भीर समस्याओं में सफलता प्राप्त की है। मंत्री ने कहा कि राजस्थान की शिक्षा में यह सकारात्मक बदलाव आने वाले सालों में देश के लिए एक मिसाल की तरह याद किया जाएगा।

महेश कुमार यादव

Related posts

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जम्मू राजधानी ट्रेन का गार्ड कंपार्टमेंट पटरी से उतरा

Rani Naqvi

जाने क्या है कानपुर में 8 पुलिस वालों को मौत की नींद सुलाने वाले विकास दुबे का इतिहास

Rani Naqvi

कोलकाता ने रोका चेन्नई का विजय रथ, छह विकेट से जीता मैच

lucknow bureua