Breaking News featured खेल

अपनी जीत को बरकरार रखने उतरेगा राजस्थान, कोलकाता से होगा मुकाबला

kkr vs rr अपनी जीत को बरकरार रखने उतरेगा राजस्थान, कोलकाता से होगा मुकाबला

जयपुर। राजस्थान रॉयल्स अपनी जीत को बरकरार रखने के लिए कोलकाता से भिड़ेगी। इस मैच को जीतने के बाद राजस्थान लगातार तीन मैच जीतकर शीर्ष पर काबिज हो जाएगी। अपने पहले मैच में राजस्थान ने हैदराबाद के हाथों हार का सामना करने के बाद लगातार दो मैच जीते हैं। टीम ने अपने दो मैचों में दिल्ली डेयरडेविल्स और आरसीबी को धूल चटाई थी। राजस्थान ने बारिश बाधित मैच में दिल्ली को 10 रनों से मात दी थी तो वहीं बेंगलुरु को 19 रनों से शिकास्त दी थी।

आरसीबी के खिलाफ टीम की जीत के हीरो संजू सैमसन रहे जिन्होंने 45 गेंद में नाबाद 92 रन की पारी खेली थी और टीम को एक बार फिर उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।रॉयल्स की टीम अपनी कुछ खामियों को दूर करने में सफल रही है। सैमसन की अगुआई में टीम के बल्लेबाजी क्रम ने पिछले दो मैचों में प्रभावित किया और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी उपयोगी योगदान दिया। टीम के गेंदबाज भी विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ियों के खिलाफ गेंदबाजी के दबाव से निपटने में सफल रहे।

kkr vs rr अपनी जीत को बरकरार रखने उतरेगा राजस्थान, कोलकाता से होगा मुकाबला
घरेलू मैदान पर रॉयल्स को हराना आसान नहीं होता लेकिन इसके बावजूद मेजबान टीम को केकेआर के खिलाफ आत्ममुग्धता से बचना होगा क्योंकि दिनेश कार्तिक की अगुआई वाली टीम ने दिल्ली को एकतरफा मुकाबले में हराकर चार मैचों में दूसरी जीत दर्ज की। शीर्ष क्रम में क्रिस लिन और सुनील नारायण के बाद मध्यक्रम में दिनेश कार्तिक, रोबिन उथप्पा, नितीश राणा और आंद्रे रसेल जैसे बड़े हिटर की मौजूदगी से टीम बड़ा स्कोर बनाने में सक्षम है।

पर्पल कैप धारक नारायण, डेविड विली, अनुभवी पीयूष चावला और कुलदीप यादव की मौजूदगी में टीम का गेंदबाजी आक्रमण भी काफी संतुलित है।हाल में अंडर 19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे शिवम मावी और रसेल टीम को तेज गेंदबाजी में विकल्प मुहैया कराते हैं। टूर्नामेंट के व्यस्त कार्यक्रम ने हालांकि केकेआर को इतना थका दिया है कि टीम ने अभ्यास करने की जगह आज आराम करने को तरजीह दी।पिछले मैच में बारिश के कारण ढाई घंटे खेल रुका रहा था लेकिन इसके बाद से जयपुर में गर्मी काफी बढ़ गई है।

Related posts

भूटान से असम इस साल नहीं पहुंच रहा सिंचाई के लिए पानी, भूटान का कहना- नहरों की हो रही मरम्मत

Rani Naqvi

ब्लू व्हेल गेम को सुप्रीम कोर्ट ने दिया राष्ट्रीय समस्या करार

Rani Naqvi

वाराणसीः BHU में ब्लैक फंगस के 3 मरीजों की मौत, जानें कैसे करें बचाव?

Shailendra Singh