featured देश राजस्थान राज्य

राजस्थान: पार्टी को एकजुट करने जयपुर पहुंचे जेपी नड्डा, कार्यसमिति की बैठक को करेंगे संबोधित

WhatsApp Image 2021 01 22 at 3.47.03 PM राजस्थान: पार्टी को एकजुट करने जयपुर पहुंचे जेपी नड्डा, कार्यसमिति की बैठक को करेंगे संबोधित

जयपुर: राजस्थान में बिखरी पार्टी और फूट को दुरस्त करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार सुबह जयपुर पहुंचे। नड्डा यहां पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। बता दें कि कार्यसमिति बैठक में नड्डा पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे।

प्रदेश बीजेपी ने नड्डा का फूलों से किया स्वागत

बता दें कि बीजेपी के राजस्थान प्रभारी अरूण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत अन्य बीजेपी नेताओं ने जयपुर पहुंचने पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत किया।

नड्डा करेंगे भंवरलाल शर्मा प्रदर्शनी का उद्धाटन

प्रदेश बीजेपी से मिली जानकारी के मुताबिक जेपी नड्डा बिड़ला ऑडिटोरियम भैरोंसिंह शेखावत सभागार में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के उद्धाटन सत्र को संबोधित करेंगे। साथ ही भंवरलाल शर्मा प्रदर्शनी का उद्धाटन भी नड्डा के हांंथों किया जाएगा। इसके बाद नड्डा मालवीय नगर स्थित काली बाड़ी मंदिर में दर्शन करने जाएंगे।

Related posts

2013 की आपदा में मारे गए लोगों को सीएम रावत ने दी श्रद्धांजलि

piyush shukla

भारतीय राज्यों-अमेरिकी निवेशकों की बातचीत से व्यापार बढ़ेगा: जेटली

bharatkhabar

पाली के सुमेरपुर में भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत

kumari ashu