राजस्थान featured

कुर्सी से गिरे राजस्थान के गृहमंत्री-सुरक्षाबलों को नहीं कोई खबर

01 23 कुर्सी से गिरे राजस्थान के गृहमंत्री-सुरक्षाबलों को नहीं कोई खबर

नई दिल्ली। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जहां बीजेपी और कांग्रेस अपने अपने तरीको से जनता को लुभाने की कोशिश कर रही है तो वहीं इसी बीच एक और खबर सामने आई है जो काफी चौकाने वाली है। जहां राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया के साथ जनसुनवाई के एक कार्यक्रम के दौरान एक हादसा हो गया । बता दे कि राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया जमीन पर गिर गए।

01 23 कुर्सी से गिरे राजस्थान के गृहमंत्री-सुरक्षाबलों को नहीं कोई खबर

गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया जमीन पर गिरे,सुरक्षाबलों को नहीं कोई खबर

दरअसल हुआ कुछ यूं कि एक ने कार्यकर्ता ने फोटो खिंचाने के चक्कर में कुर्सी हटा दी और उनके करीब आने की कोशिश की। गुलाब चंद कटारिया को कुर्सी हटने के बारे में पता नहीं चला और बैठने लगे। इसी दौरान वो जमीन पर गिर गए। इस पूरे मामले में हैरान करने वाली बात ये रही कि उनके जो सुरक्षाकर्मियों थे उनको इसकी कोई खबर नहीं लगी।

सुरक्षा में डीएसपी और थानाधिकारी समते करीब 30 जवान खड़े थे गृहमंत्री के नीचे गिरते ही उनके बगल में खड़े मेयर चंद्रसिंह कोठारी और अन्य लोगों ने तुंरत उन्हें सहारा देकर उठाया। इस पूरे मामले को गृहमंत्री की सुरक्षा में बढ़ी चूक माना जा रहा है। गृहमंत्री की सुरक्षा में डीएसपी और थानाधिकारी समते करीब 30 जवान खड़े थे। इनमें से किसी को भी उनके गिरने की खबर तक नहीं लगी।

पुलिस अधिकारियों ने दिया ये बयान जब आला अधिकारियों ने इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने किसी भी बात पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। पुलिस अधिकारी ने इस तरह की किसी भी घटना से इनकार कर दिया। लेकिन जब गृहमंत्री की गिरने की तस्वीर को पुलिस अधिकारियों को दिखाया गया तो वो हक्के-बक्के रह गए। इस पर एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आप लोगों के जरिए ही उन्हें ये जानकारी मिली है।

एक साल के अंदर राजस्थान में होने हैं विधानसभा चुनाव बता दें, राजस्थान में एक साल के अंदर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव को ध्यान में रखकर वसुंधरा राजे सरकार के कई मंत्री जनता के बीच जा रहे हैं। जनता के बीच जाकर जनसुनवाई कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और राजस्थान में भाजपा अध्यक्ष के बीच सब कुछ सामान्य नहीं चल रहा। राजस्थान में अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर वसुंधरा राजे और भाजपा के केंद्रिय नेतृत्व के बीच टकराव जारी है और अभी तक राजस्थान अध्यक्ष पद पर सस्पेंस बरकरार है।

Related posts

पश्चिम बंगाल: मंदिर में तोड़-फोड़, देवी-देवताओ की मूर्तियों पर लगाया कीचड़

rituraj

अमेरिका से ऑर्डनेन्स फैक्ट्री बोर्ड को मिला ये कारतूस बनाने का ऑर्डर, इस साल होगी पूरी सप्लाई

Trinath Mishra

राजभर के साथ गठबंधन पर सपा प्रदेश अध्‍यक्ष का बड़ा बयान, कहा- अगर वो चाहें तो…  

Shailendra Singh