जोधपुर। बहुचर्चित पद्मावत फिल्म को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई करते हुए कहा कि कोर्ट पांच फरवरी को फिल्म देखेगा। यह फिल्म सत्यम सिनेमा में देखी जाएगी और इसका फैसला छह फरवरी को आएगा। इस बाबत शुक्रवार को पुलिस आयुक्त कोर्ट में पेश हुए और दो सप्ताह का समय मांगा। मगर कोर्ट ने इसे दरकिनार करते हुए और समय देने से इनकार कर दिया।

बता दें कि फिल्म व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस को सख्त निर्देश दिए। संजय लीला भंसाली की निर्माता निर्देशित फिल्म पदमावत का राजस्थान में अभी तक प्रदर्शित नहीं हो पाई है। अदालत में मामला विचाराधीन है। शुक्रवार को इसकी सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने पांच फरवरी को फिल्म देखे जाने की बात कही।
वहीं जज इस फिल्म को सत्यम सिनेमा में देखेंगे और छह फरवरी को इस पर अपना फैसला देंगे। फिल्म प्रसारण में पुलिस की ओर से की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस आयुक्त अशोक कुमार राठौड़ आज अदालत में पेश हुए। उन्होंने कोर्ट से दो सप्ताह का समय मांगा मगर कोर्ट ने और समय दिए जाने से इंकार कर दिया और पुलिस को ही सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चत किए जाने के आदेश जारी किए।