Breaking News featured राजस्थान राज्य

राजस्थान सरकार ने दिया आदेश, सभी छात्रावासों में सुुबह के समय बजाया जाए राष्ट्रगान

rastgan राजस्थान सरकार ने दिया आदेश, सभी छात्रावासों में सुुबह के समय बजाया जाए राष्ट्रगान

जयपुर। राजस्थान सरकार ने राष्ट्रगान को लेकर एक अहम फैसला लिया है। सरकार ने सरकार द्वारा संचालित छात्रावासों में रोज सुबह राष्ट्रगान बजाने का आदेश दिया है। इसी के साथ सभी छात्रावासों में रोज तिरंगा फहराया जाएगा, जिसमें छात्रों को रोज आना अनिवार्य होगा। गौरतलब है कि इससे पहले सरकार ने जयपुर नगर निगम के दफ्तरों में सुबह के समय राष्ट्रगान और शाम को ऑफिस से छुट्टी के समय राष्ट्रगीत बजाने के आदेश दिए थे। राज्य सरकार द्वारा जारी इस आदेश के बाद अब रोज सुबह 7 बजे राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रदेश के सभी 800 छात्रावासों में प्रार्थना सभा के साथ-साथ तिरंगा फहराया जाएगा और छात्रावास परिसर में राष्ट्रगान बजेगा।

rastgan राजस्थान सरकार ने दिया आदेश, सभी छात्रावासों में सुुबह के समय बजाया जाए राष्ट्रगान

फैसले को लेकर विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि आवासीय विद्यालयों में पहले से ही राष्ट्रगान गया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग राज्य में एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए अलग से छात्रावास संचालित करता है। राजस्थान कि वसुंधरा राजे सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में सभी सरकारी दफ्तरों में शाम के खाने से पहले भोजन मंत्र को गाया जाना अनिवार्य किया था। इसके अगले चरण में सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में प्रार्थना के समय राष्ट्रगान अनिवार्य करने पर विचार किया था। राज्य के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने इस संबंध में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद ये आदेश दिया है।

 

Related posts

हम पर आरोप लगाते हैं पीएम, ज़रा अपने काम तो बताएंः अखिलेश

Rahul srivastava

सृजन रैली में लालू का सीएम नीतीश कुमार पर वार

Pradeep sharma

पीएम मोदी ने लाल किले से कोरोना वैक्सीन पर किया ऐलान

Ravi Kumar