राजस्थान featured

बीजेपी ने देश में पैदा किया नफरत का माहौल-अशोक गहलोत

3 3 बीजेपी ने देश में पैदा किया नफरत का माहौल-अशोक गहलोत

नई दिल्ली। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनो ही अपने अपने तरीकों से जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव एवं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओऱ से बीजेपी पर जमकर निशाना साधा गया हैं अशोक ने कहा हैं कि बीजेपी ने अच्छे दिन का वादा तो पूरा नहीं किया हैं बल्कि देश में नफऱत का माहौल पैदा कर दिया हैं।

3 3 बीजेपी ने देश में पैदा किया नफरत का माहौल-अशोक गहलोत

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव एवं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि अच्छे दिन लाने का वादा करने वाले देश में भय, घृणा, नफरत और सामाजिक अविश्वास का माहौल बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश को आर्थिक संकट की ओर धकेला जा रहा है और देश भर में व्यापार लगभग ठप होता जा रहा है। कांग्रेस महासचिव गहलोत रेल विकास को समर्पित मुंबई स्‍थ‍ित संस्था राजस्थान मीटरगेज प्रवासी संघ के कार्यक्रम में बोल रहे थे। मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे।

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि उनके लिए यह गर्व की बात है कि देश भर में राजस्थानी समाज का जितना प्यार उन्हें मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए मिला, उससे भी ज्यादा प्यार अब मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अब राजस्थान बहुत तेजी से विकसित हो रहा है, उसमें प्रवासी राजस्थानियों का भी बड़ा योगदान है। गहलोत ने कहा कि जो लोग राजस्थान छोड़कर बाहर गए, वे बाहर जाकर भी अपनी माटी को नहीं भूले।

प्रवासी मुंबई में रहकर भी यहां की सेवा के साथ साथ राजस्थान में भी अस्पताल, स्कूल, गौशालाएं, धर्मशालाएं आदि बनवाकर हमेसा से विकास में सहयोग करते रहे हैं, यह गर्व की बात है। ‘संघर्ष यात्रा’ के लोकार्पण अवसर पर गहलोत ने इंदरभाई राणावत को समाजसेवा एवं बसंतीदेवी को पर्यावरण के लिए योगदान हेतु सम्मानित किया। योगी सभागार में आयोजित इस समारोह में उद्योग, व्यापार, राजनीति, समाजसेवा आदि से जुड़े राजस्थानी समाज के कई जाने माने लोग उपस्थित थे। बता दे कि कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से अशोक गहलोत को संगठन महासचिव बनाया गया हैं बता दे कि लोग राहुल गाँधी के इस फैसले को राजस्थान चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं।

Related posts

दूल्हन विदा हुई, ससुराल पहुंचने से पहले ही हो गई विधवा, घर में कोहराम

bharatkhabar

दिल्ली में 29 नवंबर से खुलेंगे स्कूल व सरकारी दफ्तर, सरकार ने कर्मचारियों के लिए जारी की ये एडवाइजरी

Rahul

देवबंद का फतवा, अगर पति ने कहा तूम आजाद हो तो माना जाएगा तलाक

lucknow bureua