featured देश राजस्थान

Rajasthan Election 2023: 8 जुलाई को बीकानेर दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, जानिए कार्यक्रमों का शेड्यूल

15 11 2022 narendramodi 23204921 1518042 Rajasthan Election 2023: 8 जुलाई को बीकानेर दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, जानिए कार्यक्रमों का शेड्यूल

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीने बाकी हैं। इसको लेकर भाजपा अलर्ट मोड में आ गई है। इसी कड़ी में देश के पीएम नरेंद्र मोदी 8 जुलाई को बीकानेर का होने जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के बीकानेर दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

ये भी पढ़ें :-

India Weather Update: दिल्ली-उत्तराखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाईवे का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी के सरकारी कार्यक्रम के अलावा बीजेपी एक सभा आयोजित की गई है। इस सभा को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के बीकानेर दौरे की तैयारियों का भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी लगातार जायजा ले रहे हैं। इस बार वो अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाईवे का उद्घाटन करने आ रहे हैं। बीजेपी पीएम मोदी के दौरे को सफल बनाने में लगी हुई है।

नोरंगदेसर में बीजेपी ने जनसभा का आयोजन
बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी कार्यक्रम के अलावा नोरंगदेसर में बीजेपी ने जनसभा का आयोजन किया है। इसमें दो लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य पार्टी ने रखा है। बीकानेर संभाग के साथ जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर से भी पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम में बुलाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं।

बीजेपी धरातल पर मजबूत होने की कवायद में जुटी है। गौरतलब है कि चुनाव से पहले संभाग के साथ साथ पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर जिले पर बीजेपी का फोकस है।

Related posts

जल्द चमकेंगे देश के रेलवे स्टेशन

kumari ashu

भारत से निर्यात बंद, बांग्लादेश में 220 रु पर पहुंचा प्याज का दाम

Trinath Mishra

अटल बिहारी वाजपेयी कलम के जादूगर,तो उनकी कविताएं निराशा में आशा भरने वाली हैं

mahesh yadav