featured क्राइम अलर्ट राजस्थान

राजस्थान: शराब के नशे में पत्नी ने की पति की हत्या, बेल्ट से गला घोंट उतारा मौत के घाट

vlcsnap 2022 03 02 14h38m27s087 राजस्थान: शराब के नशे में पत्नी ने की पति की हत्या, बेल्ट से गला घोंट उतारा मौत के घाट

सरहदी जिले बाड़मेर के कोतवाली थाने क्षेत्र के जाटियो का वास इलाके में एक पत्नी ने शराब के नशे में अपने पति की हत्या कर दी। मामूली बात को लेकर पति और पत्नी में कहासुनी हुई। जिसके बाद शराब के नशे में धुत पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया।

vlcsnap 2022 03 02 14h38m40s851 राजस्थान: शराब के नशे में पत्नी ने की पति की हत्या, बेल्ट से गला घोंट उतारा मौत के घाट

राजस्थान: शराब के नशे में पत्नी ने की पति की हत्या

अक्सर आपने सुना होगा की पति ने शराब के नशे में पत्नी की हत्या कर दी। लेकिन राजस्थान के बाड़मेर से इसके विपरीत कुछ हुआ है। कुछ ऐसा जो आपने पहले शायद ही कभी सुना हो। सरहदी जिले बाड़मेर के कोतवाली थाने क्षेत्र के जाटियो का वास इलाके में एक पत्नी ने शराब के नशे में अपने पति की हत्या कर दी। मामूली बात को लेकर पति और पत्नी में कहासुनी हुई। जिसके बाद शराब के नशे में धुत पत्नी ने पहले अपने पति को नींद की गोलियां खिलाई। फिर बेल्ट से उसका गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटने के बाद से पूरे इलाके में दहशत फैली हुई है।

बहस के बाद पत्नी ने की पति की हत्या

बताया जा रहा है कि पतिन और पत्नी दोनों ही आदतन शराबी थे। जब हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया तब भी दोनों शराब के नशे में थे। दोनों के बीच बहस हुई और ये बहस पत्नी को इतनी नागवार गुजरी की उसने अपने ही पति की जान ले ली। जानकारी के मुताबिक जटियो का वास निवासी कुंती पत्नी जयराम ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी बहु ने उसके बेटे अनिल कुमार की गला रेतकर हत्या कर दी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना अधिकारी उगमराज सोनी,शहर DSP आनंद सिह ने घटनास्थल का जायजा लिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

हालांकि पुलिस की पूछताछ में आरोपी पत्नी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पत्नी मंजू देवी को हिरासत में ले लिया है। वहीं घटना से साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और मामले में आगे की तफ्तीश शुरू कर दी गई है।

Related posts

प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की रणनीति में तात्या टोपे का महत्वपूर्ण स्थान था

mahesh yadav

Chardham Yatra 2022: बदरीनाथ धाम में दो और तीर्थयात्रियों की मौत, चारों धामों में अब तक 25 श्रद्धालुओं ने गंवाई जान

Rahul

अबू सलेम को आजीवन कारावास की सजा दो :सीबीआई

Srishti vishwakarma