राजस्थान मनोरंजन राज्य

राजस्थान कोर्ट पद्मावत फिल्म देखने के बाद एफआईआर हटाने की बात पर करेगी फैसला

ra राजस्थान कोर्ट पद्मावत फिल्म देखने के बाद एफआईआर हटाने की बात पर करेगी फैसला

नई दिल्ली। पद्मावत पर विवाद-विरोध पूरी तरह से जारी है।हालांकि कुछ राज्यों में इसे बैन मुक्त कर दिया गया है तो कुछ राज्यों में अभी भी बैन की तलवार लटक रही है।इसमें सबसे आगे राजस्थान है जहां सबसे पहले फिल्म बैन की गई। राजस्थान हाईकोर्ट ने विवादित फिल्म पद्मावत के निर्देशक संजय लीला भंसाली के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर को हटाने से मना कर दिया है।

ra राजस्थान कोर्ट पद्मावत फिल्म देखने के बाद एफआईआर हटाने की बात पर करेगी फैसला

 

भंसाली के खिलाफ पिछले साल मार्च में राजस्थान के मेड़ता के डीडवाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।कोर्ट ने कहा है कि वो पहले पद्मावत देखेंग उसके बाद ही एफआईआर हटाने पर विचार करेंगे।कोर्ट ने इस बात पर भी अपना रुख साफ किया है कि फिल्म राजस्थान में रिलीज होगी भी या नहीं।कोर्ट ने कहा इन सब बातों पर फैसला फिल्म देखने के बाद ही किया जाएगा।

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का कहना है कि भले ही फिल्म को सेंसर बोर्ड पास कर दे लेकिन राज्य में इसे रिलीज नहीं किया जाएगा। वहीं उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों ने पिछले साल नवंबर में फिल्म पर बैन लगाने की ओर से अभी अंतिम निर्देश नहीं दिया है।

Related posts

हमेशा खबरों में बनी रहने वाली ‘बिग बॉस 11’ की कंटेस्टेंट और हरियाणी डांसर सपना चौधरी एक बार फिर खबरों में

Rani Naqvi

रेल लाइन टूटने से लक्सर में हड़कंप, कई ट्रेन प्रभावित

Rani Naqvi

इंदौर में हनुमान जी का अनोखा मंदिर! न प्रसाद न चढ़ावा, केवल दर्शन के लिए पूरी करनी होती है ये शर्त

Neetu Rajbhar