December 11, 2023 10:38 am
राजस्थान

रिमांड के खिलाफ दायर याचिका को राजस्थान कोर्ट ने किया खारिज

iiii रिमांड के खिलाफ दायर याचिका को राजस्थान कोर्ट ने किया खारिज

सुर्खियों में चल रहा भंवरी देवी अपहरण और हत्याकांड में आरोपी इंद्रा विश्नोई को बड़ा झटका लगा है, हाईकोर्ट ने इंद्रा विश्नोई की याचिका को खारिज कर दिया है। इंद्रा विश्नोई ने बताया की उनकी मानसिक स्थिति ठीक नही है। अगर इस स्थिति में उन्हें रिमांड पर लिया जाऐगा तो उनकी हालत बिगड़ने की आशंका है।

iiii रिमांड के खिलाफ दायर याचिका को राजस्थान कोर्ट ने किया खारिज

मानसिक हालत ठीक ना होने के कारण इस वक्त में उन्हें सीबीआई रिमांड पर ना लिआ जाए। इसके लिए उन्होंने अपने वकीलों द्वारा कोर्ट में याचिका दायर की थी और उनके रिमांड को खत्म करा जाए। आज पुलिस और सीबीआई के अधिकारी इंद्रा ,सहीराम और सोहनलाल तीनों को एक साथ में बिठाकर भंवरी देवी हत्याकांड के केस में पुछताछ करेंगे लेकिन इससे पहले भी तीनो के साथ एक साथ पूछताछ करी गई है। सीबीआई अधिकारियों ने बताया है की इंद्रा पूछताछ में साथ नहीं दे रही हैं।

सीबीआई अधिकारियों ने इस के बारे में कोर्ट को जानकारी दे चुके है। वहीं शुक्रवार को महिपाल मलखान और भंवरी के पति अमरचंद को जौधपुर कोर्ट में पेश किया है। जौधपुर कोर्ट में इन लोगों को पेश करने पर चश्मदीद गवाह के बयान होने थे लेकिन इसी दौरान गवाह के सही वक्त पर कोर्ट ना पहुंचने पर सुनवाई को टाल दि गयी। सात दिनों के सीबीआई रिमांड पर चल रही इंद्रा विश्नोई इस पूरे केस से दूर-दूर अपना वास्ता होने से इनकार कर रही है।

 

Related posts

एएनएम छात्रा के गैंगरेप प्रकरण में नई बातें आईं सामने, तफ्तीश जारी

Trinath Mishra

स्वस्छ भारत अभियान की टीम ने की ऐसी हरकत, विरोध करने पर युवक की पीट-पीट कर हत्या

Rani Naqvi

एजूकेशन हब में इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

Pradeep sharma