featured राजस्थान हेल्थ

Rajasthan Corona Case: राजस्थान में मिले 10,061 नए कोरोना संक्रमित, 21 लोगों ने गवाईं जान

506bvl38 coronavirus testing india Rajasthan Corona Case: राजस्थान में मिले 10,061 नए कोरोना संक्रमित, 21 लोगों ने गवाईं जान

Rajasthan Corona Case:  राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। राजस्थान में कोरोना के 10,061 नए संक्रमित सामने आए हैं। साथ ही 21 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।

राज्य में अबतक हो चुकि है 9,245 लोगों की मौत
आंकड़ों के अनुसार रविवार को राज्य में 12,600 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए और इस समय राज्य में 72,289 मामले उपचाराधीन हैं। विभाग के अनुसार इस संक्रमण से 21 मौत हुई है जिसके बाद राज्य में इस घातक संक्रमण में अब तक कुल मिलाकर 9,245 लोगों की मौत हो चुकी है। जयपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार से कम होकर 18,832 रह गई।

इन जगहों पर हुई मौत
सबसे ज्यादा 4 मरीजों की मौत जोधपुर में हुई है जबकि जयपुर, कोटा और उदयपुर में 3-3 मरीजों की मौत हुई है। सवाई माधोपुर में 2, नागौर, सिरोही, जालोर, हनुमानगढ, चुरू और बीकानेर में 1-1 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है। राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट अच्छी होने के कारण कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। एक्टिव मरीजों की संख्या पूर्व में 95 हजार से पार पहुंच गई थी लेकिन अब यह संख्या 72,289 ही है।

जयपुर में सर्वाधिक 1813 संक्रमित
रोजाना की भांति रविवार को भी जयपुर में सर्वाधिक 1813 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। साथ ही प्रदेश के 8 जिलों में 400 से ज्यादा नए रोगी मिले हैं। जोधपुर में 888, गंगानगर में 570, अलवर में 539, उदयपुर में 496, कोटा में 486, अजमेर में 448, भीलवाड़ा में 447, भरतपुर में 412 नए संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा जोधपुर में 888, गंगानगर में 580, अलवर में 539 उदयपुर 496, कोटा 486, अजमेर 448, भीलवाड़ा 447, भरतपुर 412, डूंगरपुर 394 और राजसमंद में 383 मरीज मिले हैं।

ये भी पढ़ें :-

1,2 नहीं बल्कि इस शख्स की है 8 पत्नियां, हरेक की दिलचस्प है प्रेम कहानी

Related posts

राहुल पहले प्रायश्चित करें, तब धार्मिक कार्यों में सहभागी हों : मनोज तिवारी

Rani Naqvi

प्रशासक की नियुक्ति के लिए BCCI और केंद्र दे सकता है नाम का सुझाव : SC

shipra saxena

बीजेपी सांसद ने किया जिग्नेश मेवाणी पर पलटवार, बताया गंदगी खाने वाला जानवर

Breaking News