featured राजस्थान राज्य

राजस्थानः पुलिस अकादमी में RPS प्रोबेशनर बैच 48, का दीक्षांत परेड समारोह संपन्न हुआ

राजस्थानः पुलिस अकादमी में RPS प्रोबेशनर बैच 48, का दीक्षांत परेड समारोह संपन्न हुआ

राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित परेड ग्राउंड में आज सुबह आरपीएस प्रोबेशनर बैच संख्या 48 का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि महानिदेशक पुलिस ओपी गल्होत्रा रहे। समारोह के मौके पर 12 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क व 4 को गृह मंत्री मैडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

राजस्थानः पुलिस अकादमी में RPS प्रोबेशनर बैच 48, का दीक्षांत परेड समारोह संपन्न हुआ
राजस्थानः पुलिस अकादमी में RPS प्रोबेशनर बैच 48, का दीक्षांत परेड समारोह संपन्न हुआ

इसे भी पढ़ेःराजस्थान: आज पीएम मोदी अजमेर में जनसभा को करेंगे संबोधित

गल्होत्रा ने परेड का निरीक्षण किया। परेड कमांडर खींव सिंह के नेतृत्व में प्रशिक्षु अधिकारियों ने उन्हें सलामी दी। राष्ट्रीय ध्वज का अभिवादन किया गया और प्रशिक्षणार्थियों ने पुलिस अधिकारी के रूप में कर्तव्य परायणता की और शस्त्र ग्रहण शपथ ली।
महानिदेशक पुलिस गल्होत्रा ने कहा कि कानून एवं व्यवस्था को बनाये रखने में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका है। पुलिस कानून एवं व्यवस्था को बनाये रखकर राष्ट्र के विकास में योगदान देती है।

महानिदेशक ने प्रशिक्षुओ को प्रदेश की प्रिमियर सेवा में शामिल होने की बधाई दी। महान निदेशक ने बेहतर जनसेवा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रशिक्षण के बाद जीवन भर व्यावहारिक प्रशिक्षण मिलता रहेगा।जनता की समस्या के प्रति संवेदनशील रहकर पुलिस की छवि को ओर सुंदर बनाने के लिए तत्परता से कार्य करने की आवश्यकता प्रतिपादित की।

इसे भी पढे़ःराजस्थान में सत्ता में आएं तो वसुंधरा सरकार की योजनाओं को बंद नहीं करेंगे- अशोक गहलोत

महानिदेशक पुलिस ने इस मौके पर श्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थियों को पारितोषिक प्रदान कर पुरस्कृत किया। इन्डोर बेस्ट खींव सिंह, सर्वश्रेष्ठ शूटर अमित सिंह,आउटडोर बेस्ट खीव सिंह, आल राउंड बेस्ट द्वितिय प्रतिभा एवं सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु का पुरस्कार सोर्ड ऑफ ऑनरखींव सिंह को दिया गया। वहीं उप अधीक्षक ज्ञान सिंह, उपनिरीक्षक नीलिमा पंचोली, प्लाटून कमांडर स्वरूप सिंह व से.नि.प्लाटून कमांडर रोहिताश सिंह कोगृह मंत्री मैडल और प्रमाण पत्र दिए गए।

समरोह में विशिष्ठ महानिदेशक पुलिस एन.आर.के. रेड्डी, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सर्वश्री पंकज कुमार सिंह, राजीव दासोत, बी.एल. सोनी, डी.सी. जैन, राजीव शर्मा, गोविंद गुप्ता, नीना सिंह,अमृत कलश, एम.एल. लाठर, जयपुर पुलिस आयुक्त संजय अग्रवाल सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

महेश कुमार यादव

Related posts

विवाहित महिला रखती है वट सावित्री का व्रत-मिलता है ये वरदान

mohini kushwaha

गोहत्या के मामले में 3 गिरफ्तार, हिंसा का मुख्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर

mahesh yadav

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच कल, बारिश बन सकती है मुसिबत

Rani Naqvi