featured देश

राजस्थान में गहलोत ने किया बहुमत साबित, बीजेपी का जोरदार हंगामा..

Ashok Gehlot

राजस्थान के सियासी घमासान के बीच सचिन पायलट का दोबारा कांग्रेस में शामिल होना सीएम गहलोत के लिए जीवनदान बन गया है। दुश्मनी को भूलाकर एक हुए गहलोत और सचिन पायलट ने आज विश्वास प्रस्ताव लाकर बहुमत साबित कर दिया है।

ashok gehlot राजस्थान में गहलोत ने किया बहुमत साबित, बीजेपी का जोरदार हंगामा..
सरकार की ओर से संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने प्रस्ताव पेश किया। प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत करते हुए धारीवाल के कहा कि केंद्र की सरकार के इशारों पर मध्य प्रदेश व गोवा में चुनी हुई सरकारों को गिराया गया है। धारीवाल ने कहा कि धन बल व सत्ता बल से सरकारें गिराने का यह षडयंत्र राजस्थान में कामयाब नहीं हो सका।इस दौरान सचिन पायलट ने सदन में बीजेपी के उप-नेता राजेंद्र राठौड़ को रोकते हुए कहा, ‘इस सरहद पर कितनी भी गोलीबारी हो, मैं कवच और भाला लेकर सरकार को बचाने के लिए खड़ा हूं। मुझे सरहद पर बिठाया गया है। सरहद पर सबसे मजबूत योद्धा को भेजा जाता है।

‘ सरहद पर बिठाने वाली बात उन्होंने विधानसभा में अपनी सीट को लेकर हुए बदलाव पर कही। इस दौरान बीजेपी ने काफी हंगामा भी किया। लेकिन कांग्रेस बहुमत साबित करने में पूरी तरह से सफल रही है।ध्वनि मत से विश्वास प्रस्ताव पारित किया गया है। इसके साथ ही 21 अगस्त तक सदन को स्थगित किया गया है। बहुमत साबित करने से पहले गहलोत बीजेपी पर जमकर गरजे।उन्होंने कहा कि,आज बीजेपी के लोग बगुला भगत बन रहे हैं। सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली है। मैं 69 साल का हो गया, 50 साल से राजनीति में हूं। मैं आज लोकतंत्र को लेकर चिंतित हूं।

कांग्रेस ने राजस्थान में अपनी सरकार बचाते हुए बहुमत साबित कर दिया है। इसके साथ ही बागी सचिन पायलट को भी शांत कराकर मामले को संभाल लिया है। अब राजस्थान में कितने दिन और सरकार चलती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है।

https://www.bharatkhabar.com/hearing-in-the-sc-for-the-final-examination-of-the-universities/

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सम्माननीय नेता प्रतिपक्ष को कहना चाहूंगा कि आप चाहे कितनी भी कोशिश कर लो, मैं आपको कहता हूं कि मैं राजस्थान की सरकार को गिरने नहीं दूंगा.

Related posts

सोमालिया में दो कारों में हुआ बम धमाका, 6 लोगों की मौत

rituraj

हरिद्वार महाकुंभ: नाराज साधुओं से सुलझा विवाद, मेलाधिकारी हरबीर सिंह साधुओं से मिले

Saurabh

पीएम मोदी के घनिष्‍ठ हैं एके शर्मा, आखिर इनकी मुलाकात कराई किसने, यहां जानिए  

Shailendra Singh