featured राजस्थान

राजस्थान: कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों पर सीएम गहलोत ने जताई चिंता, सतर्कता बरतने की जरूरत

अशोक गहलोत 2 राजस्थान: कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों पर सीएम गहलोत ने जताई चिंता, सतर्कता बरतने की जरूरत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चीन व दक्षिण कोरिया सहित कई देशों में कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है। इसी के साथ उन्होंने रविवार को कहा कि भारत में भी संक्रमण रोकने के लिए सतर्कता बरतने की जरूरत है। गहलोत के अनुसार इस तरह के देशों से आने वाली उड़ानें नियंत्रित की जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़: सुकमा में सुरक्षाबलों की मिली कामयाबी, 10 महिला सहित 24 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

प्रतिदिन करीब 12 प्रतिशत संक्रमित बढ़ रहे कोरोना मामले
गहलोत ने विभिन्न देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों की एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘जैसे कि खबरें आ रही हैं, चीन, दक्षिण कोरिया समेत कई देशों में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रतिदिन करीब 12 प्रतिशत संक्रमित बढ़ रहे हैं।

ऐसे में भारत में भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।’ उन्होंने कहा, ‘जहां मामलों में वृद्धि हुई है उन देशों से आने वाली उड़ानें नियंत्रित की जानी चाहिए तथा यात्रियों की हवाई अड्डे पर जांच होनी चाहिए। देश में भी मास्क पहनना जारी रखना होगा।’

राजस्थान है सतर्क: गहलोत
उन्होंने लिखा कि ‘भविष्य में संक्रमण को रोकने के लिये सतर्कता अत्यंत आवश्यक है। राजस्थान सतर्क है और हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।’

आपको बता दें कि देश में रविवार को कोविड-19 के 1,761 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,07,841 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 26,240 रह गई है। संक्रमण के नए मामले 688 दिन में सबसे कम हैं।

Related posts

सपा प्रतिनिधि मंडल ने की डीजीपी से मुलाकात, आजम खां पर दर्ज हुए 2 मुकदमों को बताया बेबुनियाद

Rahul

कहां लगाएं तुलसी जी का पौधा, रखे इन बातों का ख्याल…

Ravi Kumar

अगस्त-सितंबर तक अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने भी शुरू हो सकती हैं: नागरिक उड्‌डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी

Rani Naqvi