जयपुर। राजस्थान में 29 जनवरी को तीन सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे एक फरवरी को आएंगे, लेकिन इससे पहले ही पांच फरवरी को शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष ने सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। विपक्ष की तैयारी को देखकर लग रहा है कि इस बार बजट सत्र काफी हंगामेदार साबित होने वाला है। दूसरी तरफ राजस्थान विधानसभा के अधिकारियों ने बजट सत्र की तैयारियां शुरू कर दी है।
इसके साथ ही विपक्ष ने भी सरकार को घेरने के लिए अपनी कमर कस ली है। सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने मुद्दे जुटाने शुरू कर दिए हैं। सत्ता पक्ष को बजट सत्र में घेरने के लिए जयपुर में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के सरकारी आवास पर मुद्दों को लेकर सुनवाई की गई। इस दौरान कांग्रेस के विधायक और ग्रामीण जुटे। इसके बाद सभी से कांग्रेस नेताओं ने अलग-अलग मुद्दों पर फीडबैक लिया। नेता प्रतिपक्ष के मुताबिक इसके आधार पर विधानसभा में मुद्दे उठाए जाएंगे।
कांग्रेस कर्जमाफी, भ्रष्टाचार, देश में अपराध की बिगड़ती स्थिति समेत अलग-अलग मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है। इस बारे में सभी विधायकों से फीडबैक भी लिया गया है। राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव है ऐसे में कांग्रेस सरकार पर हल्ला बोल की रणनीति बना रही है। मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान में रोजगार की स्थिति को लेकर भी कांग्रेस विधायकों से फीडबैक लिया गया है। गौरतलब है कि बड़ी संख्या में भर्तियां विवादों के कारण अटकी हुई है।