राजस्थान featured

कर्नाटक चुनाव के बाद होगी राजस्थान भाजपा अध्यक्ष की घोषणा

02 17 कर्नाटक चुनाव के बाद होगी राजस्थान भाजपा अध्यक्ष की घोषणा

नई दिल्ली। राजस्थान में बीजेपी अध्यक्ष पद पर सस्पेंस बरकार है और अब इसी को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है जिसमे कहा जा रहा है कि राजस्थान में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद की नियुक्ति का मामला कर्नाटक चुनाव परिणाम तक टल सकता है। कर्नाटक चुनाव के परिणाम के बाद की स्थितियों को देखते हुए आलाकमान यहां नियुक्ति करेगा। बता दे कि इस मामले में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व राष्ट्रीय नेतृत्व के बीच अध्यक्ष पद को लेकर मुलाकात हुई थी लेकिन कोई सहमति नहीं बनी हैं।

02 17 कर्नाटक चुनाव के बाद होगी राजस्थान भाजपा अध्यक्ष की घोषणा

बता दे कि राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से गजेंद्र सिंह का नाम आगे किया जा रहा था लेकिन वसुंधरा खेमे की ओर से लगातार इसका विरोध किया जा रहा है। बता दे कि वसुंधरा खेमे का कहना है कि अगर गजेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाता है तो इसका असर गुर्जर और दलित समाज पर पडे़गा और उनके वोट कट जाएंगे। बता दे कि राजस्थान के भाजपा अध्यक्ष पद को लेकर पार्टी पिछले सप्ताह दो दिन तक मैराथन बैठकें कर चुकी है। इन बैठकों में पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहे, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

कौन होगा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सस्पेंस बरकरार वसुंधरा अमित शाह की होगी मुलाकात

अब राष्ट्रीय नेतृत्व पूरी तरह कर्नाटक चुनाव की तैयारी में व्यस्त है और चूंकि वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दौरे शुरू होने वाले हैं, इसलिए फिलहाल पार्टी पूरी तरह से अपना ध्यान वहीं केंद्रित कर रही है। राजस्थान भाजपा अध्यक्ष पद को लेकर अब फिलहाल और बैठकें होने की संभावना नहीं बताई जा रही है। यह सारा मामला अब कर्नाटक चुनाव के बाद देखा जाएगा।
अब कर्नाटक चुनाव के बाद ही अब देखा जाएगा कि कौन राजस्थान में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा और इसका असर चुनाव पर क्या पड़ता है।

Related posts

पिंकसिटी में मंगलवार तक इंटरनेट सेवा रहेगी बाधित, लोगों को खरीदारी के लिए 2 घंटें का मिलेगा समय

Breaking News

दीपावली के तीसरे दिन भाई दूज, लेकिन अंग्रेजी कैलेंडर से मैच नहीं होती तिथियां

Rahul

मेडिकल क्षेत्र में 800 सीटों की बढ़ोतरी, जानें इस साल कितनी हैं प्रदेश में कुल सीटें

Trinath Mishra