featured राजस्थान राज्य

राजस्थानः लाभार्थी अपने परिचितों को बताएं सरकारी योजनाओं के लाभ-गृहमंत्री

राजस्थानः लाभार्थी अपने परिचितों को बताएं सरकारी योजनाओं के लाभ-गृहमंत्री

राजस्थानः  गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि वर्तमान राज्य और केंद्र सरकारों की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वालों को चाहिए कि वे परिचितों को भी योजनाओं की जानकारी दें ताकि वे भी यदि पात्र हों तो उसका लाभ उठा सकें।रविवार को उदयपुर जिले की गिर्वा पंचायत समिति सभागार में आयोजित स्वच्छता निरन्तरता, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन और पोषण अभियान पर ब्लॉक स्तरीय आमुखीकरण और लाभार्थी संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होने यह बात कही।

 

राजस्थानः लाभार्थी अपने परिचितों  को बताएं सरकारी योजनाओं के लाभ-गृहमंत्री
राजस्थानः लाभार्थी अपने परिचितों को बताएं सरकारी योजनाओं के लाभ-गृहमंत्री

इसे भी पढ़ेःराजस्थानःराजपूतों ने की सरकार से आरक्षण की मांग,कहा दिए गए वक्त में मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र प्रदर्शन होगा

इस मौके पर कटारिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश की मुख्यमंत्री आमजन की तकलीफों पर गहन मनन कर ऎसी योजनाएं लाते हैं। जिससे उनका जीवन स्तर ऊंचा उठे। केंद्र की मेडीकल बीमा योजना, प्रदेश की भामाशाह बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जन-धन, उज्जवला आदि कई योजनाओं को गिनाते हुए उन्होने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में नीचले तबके के व्यक्ति का जीवन स्तर सुधरा है। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने अनुभव अन्य लोगों से भी साझा करें। कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को लाभ वितरित भी किए गए ।

इसे भी पढ़ेःअमित शाह का राजस्थान दौरा, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

गृहमंत्री ने इस मौके पर 1 करोड़ 8 लाख के विकास कार्यों के उद्घाटन किए तथा 1 करोड़ 15 लाख के कायोर्ं के शिलान्यास किए। जिन कायोर्ं का उद्घाटन किया गया उनमें 55 लाख की लागत से बना व्यावसायिक कॉम्पलेक्स, पंचायत समिति परिसर में आरसीसी पोर्च तथा नवीन बाउंड्री वॉल व इंटरलाकिंग टाइल्स के कार्य सहित अन्य कार्य शामिल हैं। शिलान्यास के कायोर्ं में 50 लाख की दुकानें, 25 लाख का धनलक्ष्मी महिला केंद्र, बीसीएमएचओ कार्यालय शामिल हैं।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

सोनिया गांधी की आपत्तिजनक तस्वीर से बवाल, एक की मौत

bharatkhabar

सरेंडर करने से पहले भावुक हुईं चिनम्मा, जयललिता को किया नमन

Rahul srivastava

UP के फर्रुखाबाद में बंधक बनाए गए सभी 23 मासूम बच्चों को सकुशल छुड़ाया गया, आरोपी की मौत

Rani Naqvi