featured मध्यप्रदेश राज्य

राजस्थानःआदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक व रंगोली से दिया मतदान-महादान का संदेश

मेंहदी प्रतियोगिता 1 राजस्थानःआदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक व रंगोली से दिया मतदान-महादान का संदेश

राजस्थानः जयपुर जिले के आदर्शनगर विधानसभा क्षेत्र में आज यानी कि  रविवार को गोविन्द मार्ग पर स्थित पिंक स्कवॉयर मॉल में स्वीप कार्यक्रम के तहत युवाओं को नुक्कड़ नाटक, रंगोली एवं प्रश्नोत्तरी के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।आपको बता दें कि इस मौके पर मॉल में काउंटर लगाकर वहां आए युवाओं, महिलाओं और अन्य गणमान्य नागरिकों को ईवीएम-वीवीपैट मशीनों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें ईवीएम-वीवीपैट के माध्यम से मॉकपोल कर इनकी कार्यप्रणाली को समझने का मौका दिया गया।

 

राजस्थानःआदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक व रंगोली से दिया मतदान-महादान का संदेश
राजस्थानःआदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक व रंगोली से दिया मतदान-महादान का संदेश

इसे भी पढ़ेःह्यूस्टन में 14 से 15 सितम्बर तक जयपुर साहित्य महोत्सव का किया गया आयोजन

गौरतलब है कि बालिकाओं की मेहंदी प्रतियोतिगता भी आयोजित की गई। विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों और युवाओं को आदर्शनगर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं डीआईजी-स्टाम्पस तृतीय निशु अग्निहोत्री ने पुरस्कृत भी किया गया।इस कार्यक्रम में अल्सना रंग थियेटर सोसाईटी के कलाकारों असलम कुरैशी, शाहरूख कदीर खां, कंचन वर्मा और विक्रम राठौड़ ने नुक्कड़ नाटक की अपनी प्रभावी प्रस्तुति में देश में मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान के महत्व को रेखांकित करते हुए इसे भी रक्तदान, अंगदान एवं नेत्रदान की तरह महादान बताया।

कार्यक्रम में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोठी कोलियान एवं राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, खानियां की बालिकाओं ने रंगोली के माध्यम से ‘आओ चले मतदान करे‘ तथा ‘यूज योर वैल्युअबल वोट’ जैसे नारे लगाए। बालिकाओं ने मेहंदी प्रतियोगिता में बाग लिया।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

छाती में दर्द की वजह से अस्पताल में भर्ती लालू, मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट में चल रहा इलाज

Ankit Tripathi

SCO का सहयोग आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई में जरुरी- पीएम मोदी

Srishti vishwakarma

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने PCS 2018 के परिणाम किये घोषित

Samar Khan