देश featured

राजस्थानःविश्व जैव ईंधन दिवस के मौके पर मनिपाल यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मणिपाल युनिवर्सिटी राजस्थानःविश्व जैव ईंधन दिवस के मौके पर मनिपाल यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

विश्व जैव ईंधन दिवस-2018 के मौके पर आज इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन के सहयोग से बायोफ्यूल प्राधिकरण द्वारा मनिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर में एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि कार्यक्रम का आयोजन विद्यार्थियों और आमलोगों को बायोडीजल के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी देने और प्रदूषण रहित हरित ईंधन के बारे जागरुकता लाने के उद्देश्य से किया गया था।

 

मणिपाल युनिवर्सिटी राजस्थानःविश्व जैव ईंधन दिवस के मौके पर मनिपाल यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया
राजस्थानःविश्व जैव ईंधन दिवस के मौके पर मनिपाल यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबुद्ध समाजसेवी अशोक यादव थे।वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता मनिपाल युनिवर्सिटी के उपकुलपति डॉ.जी.के.प्रभु ने की। कार्यक्रम में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन तथा बोयोफ्यूल प्राधिकरण के विभिन्न विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों के साथ बायोफ्यूल के महत्व तथा तकनीक के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारियां शेयर की।विद्यार्थियों को देश में इस क्षेत्र में हो रहे विभिन्न नवाचारों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

प्रधानमंत्री ने ‘राष्ट्रीय जैव ईंधन नीति 2018’ की पुस्तिका का विमोचन किया

कार्यक्रम के मौके पर  विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय परिसर में भूसे से तेल प्राप्त करने के प्लान्ट का अवलोकन करवाया गया।गौरतलब है कि है कि आज ही के दिन 10 अगस्त 1893 को सर रुडोल्फ डीजल ने विश्व में पहली बार मूंगफली के तेल से डीजल इंजन को चलाने में सफलता मिली थी। इसी उपलक्ष्य में विश्व भर में यह दिन विश्व जैव ईंधन दिवस के रूप में मनाया जाता है।

विश्व जैव ईंधन दिवस-2018 के मौके पर बायोफ्यूल प्राधिकरण के अजय गुप्ता सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी गणपत लाल शर्मा, सलाहकार कृषि डॉ. अभिषेक शर्मा, वैज्ञानिक बायोफ्यूल विनोद यादव तथा इंण्डियन ऑयल के महाप्रबंधक राजेन्द्र सन्तलानी ने भी कार्यक्रम में प्रस्तुतिकरण के माध्यम से बायोफ्यूल के महत्व, तकनीक की जानकारी दी।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

फारूख अब्दुल्ला की चुनौती पर लाल चौक पर तिरंगा फहराने गए शिवसैनिक हिरासत में

Rani Naqvi

राम रहीम को सजा मिलने पर कॉमेडियन कीकू शारदा व पत्ती ने भी किया सेलिब्रेट

Breaking News

बॉबी देओल ने अपने करियर से जुड़े खोले राज कहा, बहुत लोगों से मांगा था काम पर

mohini kushwaha