Breaking News राजस्थान राज्य

राजस्थान: कोटा से एक पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार, जासूसी करने का आरोप

1 राजस्थान: कोटा से एक पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार, जासूसी करने का आरोप
अजमेर। राजस्थान के अजमेर के रास्ते सूबे के सुल्तानपुर कस्बे में छिप कर रह रहे पाकिस्तानी नागरिक को सुरक्षा एजेंसियों ने धर-दबोचा है। पाकिस्तान के नापाक इरादो को अंजाम देने आए इस पाकिस्तानी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सुरक्षा एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया की आरोपी अब्दुल हनीफ पाकिस्तान के कराची शहर का रहने वाला है, और वो बिना वीजा और पार्सपोर्ट के भारत में आया है। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि हनीफ जासूसी के लिए अवैध तरीके से भारत आया है। सुरक्षा एजेंसिंयों ने पाकिस्तानी नागरिक अब्दुल हनीफ से लंबी पूछताछ के बाद उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है। अब मामले की आगे की जांच की जा रही है।
1 राजस्थान: कोटा से एक पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार, जासूसी करने का आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी नेपाल के रास्ते भारत आया था। नेपाल के बाद सबसे पहले वो दिल्ली और फिर वहां से अजमेर होता हुए कोटा के सुल्तानपुर कस्बे में पहुंच गया था। सुरक्षा एजेंसियों ने आरोपी को एक सुल्तानपुर के एक हिस्ट्रीशीटर खालिक हुसैन के घर से गिरफ्तार किया है। हुसैन के कई रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं। आरोपी अब्दुल हनीफ बीते छह नवंबर को खालिक हुसैन के यहां आया था। तभी से सुरक्षा एजेंसिंयों की नजर उस पर थी। पाकिस्तानी नागरिक व उसको शरण देने वाले हुसैन के​ खिलाफ सुल्तानपुर थाने में पासपोर्ट अधिनियम व फॉरेन एक्ट प्रकरण  में मामला दर्ज किया गया है।

Related posts

Breaking News

नाबालिग के साथ भाई-बहन के सामने रेप करता था बाबा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Rani Naqvi

एक दिन स्थिर रहने के बाद आज पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी, जानें अपने शहर का भाव

Hemant Jaiman