featured Breaking News देश

राजन, सुब्रमण्यम को अमेरिका ने थोपा, मैनेजमेंट टाइप वाले लोग रखते हैं सूक्ष्म दिमाग

subramanian swami राजन, सुब्रमण्यम को अमेरिका ने थोपा, मैनेजमेंट टाइप वाले लोग रखते हैं सूक्ष्म दिमाग

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) गर्वनर रघुराम राजन के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर जहर उगला है और उन्हें तथा मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) अरविंद सुब्रमण्यम को अमेरिका द्वारा ‘थोपा’ गया बताया है।

स्वामी ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, अमेरिकियों ने हम पर आर 3 (रघुराम राजन) और एएस (अरविंद सुब्रमण्यम) जैसे मैनेजमेंट की डिग्री रखने वालों को थोपा है। मैनेजमेंट टाइप वाले लोग सूक्ष्म दिमाग रखते हैं, जबकि अर्थव्यवस्था सामान्य समतुल्यता पर आधारित होती है।

भाजपा सांसद ने इसके अलावा आरबीआई गर्वनर रघुराम राजन की इस बात के लिए आलोचना की कि उनके मुताबिक राजन ने ‘गलत अनुमान’ लगाया था कि अमेरिकी फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी जल्द ही होने वाली है और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का प्रयोग मुद्रास्फीति को मापने के मानदंड के रूप में किया।

स्वामी ने ट्वीट कर कहा, आर3 ने गलत भरोसा किया कि अमेरिकी फेड रिजर्व ब्याज दरें बढाएगी और दूसरी सीपीआई का प्रयोग मुद्रास्फीति मापने के औजार के रूप में किया। स्वामी ब्याज दरों में कमी नहीं करने को लेकर राजन को निशाना बनाते रहे हैं, साथ ही वे अरविंद सुब्रमण्यन को अमेरिकी सरकार को भारत के खिलाफ विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के माध्यम से दवाइयों के बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) नियमन को लेकर कार्रवाई करने की सिफारिश की थी।

Related posts

मेरे जन्मदिन पर देश के जवानों के लिए दें योगदान : लता

Rahul srivastava

योगी सरकार बदल सकती है एक और जिले का नाम, भाजपा विधायक ने उठाई मांग

Neetu Rajbhar

Arvind Kejriwal Cabinet Expansion: अरविंद केजरीवाल करेंगे कैबिनेट विस्तार, मिलेंगे 2 नए मंत्री

Rahul