Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

पहली बार लालू के बिना मना राजद का स्थापना दिवस

rjd पहली बार लालू के बिना मना राजद का स्थापना दिवस

राजद आज अपना 22वां स्‍थापना दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर तेज प्रताप ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तेजस्वी को अभी और आगे बढ़ना है और बढ़ते जाना है, जो लोग जलते हैं जलने दीजिए। हम तेजस्वी को आशिर्वाद देंगे और मुकुट पहनाएंगे। कुछ लोग हमारे बीच दरारे पैदा करते हैं। वहीं तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार रिटायर हो जाये, जदयू को समर्थन दे देंगे। उन्होंने ये भी कहा कि नीतीश कुमार अगर एक दो साल के लिए सीएम बनने का मुझे ऑफर देंगे तो भी मैं उनके साथ नहीं जाऊंगा। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव के पहले नीतीश कुमार का साथ छोड़ सकती है और लोकसभा और विधान सभा चुनाव साथ कराया जा सकता है। इससे पहले पटना में आयोजित हो रहे राजद स्थापना दिवस समारोह में तेजस्वी-तेजप्रताप एक साथ पहुंचे और समारोह का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद जगदानंद सिंह, शिवानंद तिवारी, कांति सिंह, सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, बुलो मंडल समेत कई वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी ने राजद के स्थापना दिवस में शिरकत की।rjd पहली बार लालू के बिना मना राजद का स्थापना दिवस

समारोह का उद्घाटन करने के बाद तेज प्रताप काफी खुश नजर आए और तेजस्वी के साथ हाथ में हाथ मिलाकर पार्टी की एकता का ऐलान किया। पार्टी ने समारोह को लेकर जो संदेश जारी किया, उसमें तेज प्रताप यादव का नाम नहीं होने को पार्टी में उन्‍हें साइड किए जाने की कोशिश के रूप में देखा गया। इसको लेकर भाजपा व जदयू ने जमकर हमले भी किया। हालांकि, राजद ने तेज प्रताप को पार्टी का अहम नेता बताते हुए बचाव किया। तेज प्रताप यादव ने भी बीती रात समारोह स्‍थल पर तैयारियों का निरीक्षण किया।

Related posts

कांग्रेस ने लगाए बीजेपी पर गंभीर आरोप कहा, सरकारी खर्चे पर बीजेपी के लिए प्रचार करते हैं पीएम मोदी

Ankit Tripathi

शहीद जवान की शहादत का बदला लेने सेना में होगा भर्ती औरंगजेब का भाई

piyush shukla

केंद्रीय मंत्री के विवादित बोल कहा, मुसलमान नहीं देते भाजपा को वोट

kumari ashu