Breaking News featured देश राज्य

पीएम पर राज ठाकरे का हमला बोले, हमें चाहिए ”मोदी मुक्त भारत”

0f7b2496 9e83 11e7 a38e 8ee9fe2ac8e7 पीएम पर राज ठाकरे का हमला बोले, हमें चाहिए ''मोदी मुक्त भारत''

महाराष्ट्र नव निर्माण सेना प्रमुख एक बार फिर से केंद्र सरकार आड़े हाथों ले लिया है। ठाकरे शिवाजी पार्क में आयोजित एक रेली को संबोधित कर रहे थे। गुड़ी पाडवा के अवसर पर जन सभा को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने मोदी सरकार और महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार पर जमकर हल्ला बोला। इस मौके पर ठाकरे ने कहा कि देश नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के झूठे वादों से ऊब चुका है। हमें ‘मोदी मुक्त भारत’ बनाने के लिए भाजपा नेतृत्व वाली राजग सरकार को सत्ता से हटाना होगा और इसके लिए सभी विपक्षी दलों को एक साथ आना चाहिए।

0f7b2496 9e83 11e7 a38e 8ee9fe2ac8e7 पीएम पर राज ठाकरे का हमला बोले, हमें चाहिए ''मोदी मुक्त भारत''

 

राज ठाकरे ने कहा कि यदि भविष्य में सत्ता परिवर्तन हुआ और नोटबंदी की जांच हुई तो आजादी के बाद का यह देश का सबसे बड़ा घोटाला बनकर सामने आएगा। राज ठाकरे ने कहा कि मोदी सरकार में बोफोर्स से बड़ा भी घोटाला हुआ है। सरकार राफेल विमानों की खरीद में हुए घोटाले को लेकर रहस्यमय ढंग से चुप्पी साधे है। मीडिया में भी इस घोटाले की खबरें नहीं आ रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अखबारों के मालिकों को विज्ञापन बंद करने की धमकी देते हैं। क्या समाचार देना है और क्या नहीं देना, यह सरकार तय कर रही है।

 

इस दौरान ठाकरे ने अभिनेत्री श्री देवी की मौत पर कहा कि वह एक बेहतरीन कलाकार थी लेकिन उन्होंने देश के लिए ऐशा क्या कि उनकी शव कोे तिरंगे में लपेटा गया। उनके अनुसार नीरव मोदी-पंजाब नेश्नल बैंक से मीडिया का ध्यान भटकाने के लिए श्री देवी की मौत की घटना को इतना उठाया गया।

 

Related posts

11 अक्टूबर को महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण, उद्घाटन के दिन विशेष गीत गाएंगे कैलाश खेर

Rahul

गुड़िया गैंगरेप- थाने के भीतर हुई एक आरोपी की हत्या

Pradeep sharma

गर्मियों में घमोरियों से हैं परेशान, तो अपनाएं ये तरीके…

pratiyush chaubey