Breaking News featured देश

CBSE मामले में राज ठाकरे ने कहा, ‘दोबारा परीक्षा में बच्चों को ना बैठने दें अभिभावक’

raj thakre CBSE मामले में राज ठाकरे ने कहा, 'दोबारा परीक्षा में बच्चों को ना बैठने दें अभिभावक'

CBSE पेपर लीक मामले पर मनसे यानि कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने सरकार पर निशाना साधा है। ठाकरे ने सीबीएसई के पेपर लीक होने को सरकार की असफलता बताया और देशभर के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि दोबारा स्टूडेंट्स को परीक्षा में न बैठने दें।

 

raj thakre CBSE मामले में राज ठाकरे ने कहा, 'दोबारा परीक्षा में बच्चों को ना बैठने दें अभिभावक'

 

उन्होंने कहा, ‘यह सरकार की नाकामयाबी है। सरकार इसे स्वीकार करने के बजाय स्टूडेंट्स से दोबारा परीक्षा देने को क्यों कह रही है? मैं देशभर के अभिभावकों से निवेदन करता हूं कि किसी भी हाल में अपने बच्चों को दोबारा होने वाली परीक्षा में ना बैठने दें।’

बता दें कि इस बार CBSE बोर्ड की परीक्षा में 10वीं कक्षा का गणित का और 12वीं कक्षा का अर्थशास्त्र का पेपर लीक हो गया था। इसके बाद सीबीएसई ने पूरे देश में इन दोनों विषयों के पेपर फिर से कराने का फैसला किया। इस फैसले का शुक्रवार को देशभर में जमकर विरोध किया गया।

Raj Thackeray request to the parents don’t let your child sit for re-examination

Related posts

बिहार में आज फिर  मिले नौ नए मरीज, कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 375 हुई

Rani Naqvi

पीएम मोदी: उम्मीद है मानसून सत्र में राष्ट्रहित की बात होगी

Srishti vishwakarma

प्रयागराजः शिवालयों में भक्तों का लगा तांता, बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठा संगम

Shailendra Singh