featured देश राज्य

रेलवे के खिलाफ मनसे ने की महारैली, मुंबई पुलिस ने सुरक्षा के किए कड़े इंतेजाम

raj thackerey maharaili

मुंबई। मुंबई के एल्फिंस्टन स्टेशन पर हुए हादसे को लेकर विरोध कर रही मनसे सुप्रीमो राज ठाकरे महारैली कर रहे हैं। राज ठाकरे की इस महा रैली को मुंबई पुलिस ने मेट्रो थिएटर से लेकर चर्चगेट तक जाने की इजाजत नहीं दी है। इसके बावजूद मनसे नेता और कार्यकर्ता चर्चगेट और स्टेशन की ओर बढ़ते जा रहे हैं। हालात न बिगड़े इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए हुए हैं। रैली से पहले राज ठाकरे ने रेलवे पर हमला बोलते हुए कहा कि रेलवे भगदड़ की वजह बारिश को बता रही है। पर क्या मुंबई में बारिश पहली बार हुई है। इससे पहले भी मुंबई में भारी बारिश हुई है। लेकिन लोगों के इस तरह के हालात नहीं हुए हैं। रेलवे बारिश की आड़ लेकर अपनी नाकामी छूपा रही है।

raj thackerey maharaili
raj thackerey maharaili

बता दें कि बीजेपी सांसद किरीट सोमैया को भी राज ठाकरे ने जमकर निशाने पर लिया। “जब कांग्रेस की सरकार थी तो किरीट सोमैया मुंबई के रेलवे स्टेशनों के स्ट्रक्चर को गलत बताते थे, लेकिन जब खुद की सरकार आई तो गायब हो गए। भगदड़ में इतने लोग मरे पर इससे कुछ फर्क नहीं पड़ा। एल्फिंस्टन स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा था। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर रेलवे ने यहां बुनियादी ढांचे में सुधार नहीं किया, तो वह मुंबई में बुलेट ट्रेन का काम शुरू नहीं होने देंगे। इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

Related posts

मेडिकल पाठ्यक्रमों में ओबीसी कोटा रहेगा बरकरार, ईडब्ल्यूएस को मिलेगा 10% आरक्षण: सुप्रीम कोर्ट

Neetu Rajbhar

बदमाशों ने कारोबारी को उतारा मौत के घाट ,गोली मार की हत्या

rituraj

लखनऊ अस्पताल में आग लगने से 6 की मौत, आग बुझाने के सारे उपकरण खराब

Pradeep sharma