उत्तराखंड Breaking News

देवभूमि में बारिश थमी तो बिखरा मुसीबतों का कहर

uttrakhand city, shop damage, landslide, chamiyala market

देहरादून। देवभूमि में बारिश का दौर थम चुका है। लेकिन बारिश के कहर के बाद अब मुसीबतों बढ़ गई हैं। धर्मनगरी हरिद्वार के लक्सर में सोलानी नदी के तटबंध के बहने से कई गांवों में पानी घुस गया है। जिसके चलते सैकड़ों बीघा की फसल जल मग्न हो गई है। बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में कई क्षेत्रों सड़क यातायात अभी बहाल नहीं हो पाया है।

uttrakhand city, shop damage, landslide, chamiyala market

बदरीनाथ जाने वाले रास्ते में लामबगड़ के पास हाइवे बंद है। इसके साथ ही गंगा में बढ़े जलस्तर के कारण हरिद्वार और देहरादून में नदियों में खासा उफान देखा गया है। टिहरी में बारिश के चलते कई मकान ध्वस्त हो गए हैं। इसके साथ ही पिथौरागढ़ के पास हाइवे पर बोल्डर और मलबा गिरने से यातायात बंद हो गया है। नैनीताल के रामनगर नाले में आये उफान में एक बोलेरो के बहने की खबर भी है।

हांलाकि मौसम विभाग की माने तो अब मानसून कमजोर पड़ रहा है। लेकिन बीते दिनों की बारिश ने सूबे के हालात बत्तर बना दिए हैं। अब तक हुई बारिश में हल्द्वानी में 145 मिमी और हरिद्वार में 112 के साथ नैनीताल में 99 पंतनगर में 60 और देहरादून में 45 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Related posts

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: अल्मोड़ा पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, सुरक्षित निर्वाचन का दिया पैगाम

Neetu Rajbhar

उत्तराखंड: 24 घंटे में सामने आए 2991 नए संक्रमित, 53 लोगों की मौत

pratiyush chaubey

सीएम रावत ने की मुख्यमंत्री आवास पर किया ‘मेजर निराला’ को पोस्टर का विममोचन

Rani Naqvi