उत्तराखंड featured

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के हाथों रेन बसेरे का हुआ उद्घाटन, सड़कों के निर्माण हेतु 10 करोड़ रूपये देने की घोषणा

uttrakhand

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बलवीर रोड, देहरादून में नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत रिस्पना एवं बिन्दाल नदी के इन्टरसेप्शन कार्य एवं एक नग एस.पी.एस. के निर्माण एवं अनुरक्षण कार्यों हेतु अनुमानित 63.75 करोड़ के कार्यों का भूमि पूजन एवं राजपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत बलवीर रोड पर 1.48 करोड़ की लागत के रेन बसेरे का उद्घाटन किया। रिस्पना एवं बिन्दाल नदी पर होने वाले कार्यों में 177 नालों तथा रिस्पना नदी के तटवर्ती घरों के 2901 सीवर पाइपों को टैप कर शोधन करना, 32.40 किमी केरियर लाईन का कार्य, बिन्दाल नदी पर एक नग आई एण्ड डी संरचना, एक नग सीवर पम्पिंग स्टेशन का निर्माण एवं 15 वर्षों का अनुरक्षण एवं रखरखाव का कार्य किया जायेगा। ये कार्य नमामि गंगे योजना के तहत किये जायेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने राजपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए सड़कों के निर्माण हेतु 10 करोड़ रूपये देने की घोषणा की।

WhatsApp Image 2020 10 18 at 4.03.36 PM मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के हाथों रेन बसेरे का हुआ उद्घाटन, सड़कों के निर्माण हेतु 10 करोड़ रूपये देने की घोषणा WhatsApp Image 2020 10 18 at 4.03.35 PM 2 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के हाथों रेन बसेरे का हुआ उद्घाटन, सड़कों के निर्माण हेतु 10 करोड़ रूपये देने की घोषणा WhatsApp Image 2020 10 18 at 4.03.35 PM 1 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के हाथों रेन बसेरे का हुआ उद्घाटन, सड़कों के निर्माण हेतु 10 करोड़ रूपये देने की घोषणा

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि रेन बसेरे के रूप में लोगों के लिए बलवीर रोड में एक अच्छा सुविधा केन्द्र बना है। इससे बस्ती और आस-पास के लोगों को काफी सुविधा होगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का गंगा की निर्मलता और अविरलता का जो सपना है, उन सपनों को पूरा करने का कार्य उत्तराखण्ड आने वाले चार माह में पूर्ण कर देगा। 135 नाले जो गंगा में गिरते थे, उनमें से 128 नाले टैप किये जा चुके हैं, शेष सात नाले भी जल्द टैप किये जायेंगे। उत्तराखण्ड में जो एसटीपी बने हैं, वे अत्याधुनिक किस्म के हैं।

WhatsApp Image 2020 10 18 at 4.03.35 PM 1 1 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के हाथों रेन बसेरे का हुआ उद्घाटन, सड़कों के निर्माण हेतु 10 करोड़ रूपये देने की घोषणा

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि आज जो भी कार्य देश में हो रहे हैं, वे अत्याधुनिक तकनीक पर हो रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने कार्यों से भारत को विश्व पटल पर एक अलग पहचान दिलाई है। उन्होंने भारतीय संस्कृति एवं परम्पराओं की पहचान दुनिया को करवाई है। पूरे देश में हर घर शौचालय, लोगों को जन धन खातों से जोड़ने, हर घर में गैस कनेक्शन देने का कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। उन्होंने 2024 तक देश में हर घर नल एवं शुद्ध जल देने का लक्ष्य रखा है। ये सभी सुविधाएं इन मलिन बस्तियों में होंगी तो, ये मलिन बस्तियां गौरव बस्तियां बन जायेंगी। प्रदेश की मलिन बस्तियों को गौरव बस्तियां बनाने का कार्य राज्य सरकार कर रही है। दीनदयाल उपाध्याय जी ने कहा था कि जब तक गरीब व्यक्ति की पहुंच सरकार तक नहीं होगी, तब तक देश का पूर्ण विकास नहीं हो सकता। आज हर गरीब की पहुंच प्रधानमंत्री कार्यालय तक है। प. दीनदयाल उपाध्याय जी के सपने को पूरा करने का कार्य हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही सौंग बांध का शिलान्यास किया जायेगा।
इस अवसर पर सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक श्री हरबंस कपूर, श्री खजान दास, श्री गणेश जोशी, श्री विनोद चमोली, भाजपा के महानगर अध्यक्ष श्री सीताराम भट्ट, प्रबंध निदेशक पेयजल निगम श्री वी.सी. पुरोहित आदि उपस्थित थे।

Related posts

COVID-19 अनेकों संक्रमितों की सहायता करने वाले एंबुलेंस ड्राइवर की संक्रमण से म‍‍ौत

Aditya Gupta

इस शहर में कंगना रनौत खोलने वाली हैं अपना कैफे और रेस्टोरेंट, देखिये साइट की तस्वीरें

Shagun Kochhar

परीक्षा कराने के मूड में नहीं सीबीएसई, बिना परीक्षा घोषित कर सकता है रिजल्ट

Rani Naqvi