featured देश

बारिश ने देश के कई राज्यों में मचाई तबाही,गुजरात में अबतक 28 की मौत,यूपी-एमपी में बारिश को लेकर अलर्ट जारी

बारिश ने देश के कई राज्यों में मचाई तबाही,गुजरात में अबतक 28 की मौत,यूपी-एमपी में बारिश को लेकर अलर्ट जारी

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। भारी बारिश की वजह से सबसे ज्यादा खराब हालात गुजरात और मध्य प्रदेश की है। गुजरात में भारी बारिश की चपेट में आने से अबतक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

 उत्तराखंड में अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी, जारी किया गया अलर्ट

rain बारिश ने देश के कई राज्यों में मचाई तबाही,गुजरात में अबतक 28 की मौत,यूपी-एमपी में बारिश को लेकर अलर्ट जारी

गुजरात में बारिश से 28 की मौत

गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ के बीच मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है सरकार पूरी तरह अलर्ट है। लेकिन गुजरात के लिए फिलहाल राहत दिखती नजर नहीं आ रही है, क्योंकि आने वाले 4-5 दिनों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

बता दें कि पीएम मोदी को भी 20 जुलाई को गुजरात दौरे पर जाना है। हालांकि मौसम की मार के बीच कार्यक्रम में किसी तरह के बदलाव की खबर सामने नहीं आई है। नवसारी जिले में अंबिका नदी उफान पर है। नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। नवसारी के गढ़ देवी में अंबिका नदी खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है। इसको लेकर प्रशासन ने 32 गांवों को अलर्ट जारी किया है।

गुजरात के अलावा मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। मध्य प्रदेश के सीहोर में कल भारी बारिश हुई थी। पिछले कुछ दिनों से सीहोर में बारिश से हालात खराब हैं। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में भी पिछले कुछ दिनों से रुक रुककर बारिश हो रही है। छिंदवाड़ा में हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए हैं। इस बारिश की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है।

वहीं महाराष्ट्र के नासिक में गोदावरी नदी का पानी इस कदर चढ़ा है कि मंदिर डूब गए हैं। नासिक में 14 जुलाई और 15 जुलाई के बीच 37 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि कल सुबह साढ़े आठ बजे से शाम 5 बजे तक 21 मिलीमीटर बारिश हुई थी। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी नासिक में बारिश की संभावनाएं हैं।

Related posts

मुंबई हमले के बाद तटीय सुरक्षा के महत्व का पता चला : राजनाथ

bharatkhabar

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर 201 लोगों ने किया रक्तदान

Shailendra Singh

भारत छोड़ों आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर संसद में कार्यक्रम

Pradeep sharma