Breaking News featured देश राज्य

भारतीय रेलवे जल्द चलायेगा नई ट्रेनें, गृह मंत्रालय से इजाजत का इंतजार

indian railway भारतीय रेलवे जल्द चलायेगा नई ट्रेनें, गृह मंत्रालय से इजाजत का इंतजार
  • भारत खबर || नई दिल्ली

कोरोना के बढ़ते संक्रमण और रोजगार के लिये गांवों से दुबारा काम पर लौटने वाले ग्रामीणों की मांग को देखते हुये भारतीय रेलवे कुछ नई ट्रेनें चलाने पर विचार कर रहा है। रेलवे बोर्ड ने इस बाबत एक प्रस्ताव विचार करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास भेजा है और अगर हरी झंडी मिली तो जल्द ही भारतीय रेलवे कुछ नई ट्रेनें चलाने का मन बना रहा है।

कोरोना काल के बाद से अब धीरे-धीरे औद्योगिक इकाइयों के पहिए डोलने लगे हैं। लॉकडाउन में कोरोना संक्रमण से भयभीत प्रवासी मजदूर अपने घरों को लौट गए हैं उनके आने का सिलसिला अब शुरू होने वाला है लेकिन विभिन्न राज्यों में मानसून में आये बदलाव ने कोविड-19 के जोखिम को बढ़ा दिया है। 

रेलवे बोर्ड कुछ अहम रूटों पर ट्रेन चलाने के विचार विमर्श कर रहा है और गृह मंत्रालय के पास प्रस्ताव भेजा गया है। अगर गृह मंत्रालय से हरी झंडी मिल गई तो इन ट्रेनों को तुरंत चला दिया जाएगा। आपको बता दें कि कई राज्यों में कोविड-19 वायरस के संक्रमण का खतरा बहुत तेजी से बढ़ रहा है जिसको देखते हुए भी गृह मंत्रालय ने इस पर कोई ठोस निर्णय लेने का मन नहीं बनाया है। लेकिन अगर जनता की मांग को देखते हुए ट्रेनों के संचालन की अनुमति दे दी जाती है तो रेलवे बोर्ड अवश्य ही इन नई ट्रेनों को पटरियों पर चला देगा। हालांकि अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है।

Related posts

केंद्रीय गृह सचिव ने अफवाह फैलाने वाले संदेशों को हटाने के संबंध में सोशल मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा की

mahesh yadav

मार्केट में आज लाॅन्च होगी Renault Kiger, जानें क्या हैं इसकी कीमत और शानदार फीचर्स

Aman Sharma

समलैंगिक विवाह को मान्यता देने के खिलाफ केंद्र सरकार, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा

Rahul