Breaking News featured राजस्थान राज्य

रेलवे जल्द देगी यात्रियों को नई सौगात, जयपुर-दिल्ली के बीच नियमित दौड़ेगी ट्रेन

train 00000 रेलवे जल्द देगी यात्रियों को नई सौगात, जयपुर-दिल्ली के बीच नियमित दौड़ेगी ट्रेन

जयपुर। रेलवे ने दिल्ली से जयपुर का सफर तय करने वाले यात्रियों को सौगात देने का फैसला लिया है। इन दोनों शहरों के बीच में नियमित रूप से ट्रेन दौड़ेगी। हालांकि जयपुर और दिल्ली के बीच में डहल डेकर को मिलाकर कई दूसरी रेलगाड़ियां पहले से ही दौड़ रही है, लेकिन इस नई रेलगाड़ी के शुरू होने के बाद न केवल दोनों शहरों के बीच की दूरी घटेगी अपूति अपने गंतव्य स्थान पर जल्दी पहुंचकर जल्दी वापस भी आ सकेंगे। दो से ढाई घंटे में अगर जयपुर से दिल्ली और दिल्ली से जयपुर पहुंचा जा सकेगा तो दोनों तरफ के शहरवासियों को खासा फायदा पहुंचेगा और व्यापार की दृष्टि से भी ये रेलगाड़ी वरदान साबित होगी।train 00000 रेलवे जल्द देगी यात्रियों को नई सौगात, जयपुर-दिल्ली के बीच नियमित दौड़ेगी ट्रेन

हवाई सफर करने वाले भी दिल्ली के लिए इस रेलगाड़ी का इस्तेमाल करते नजर आएंगे। इस योजना पर रेलवे की तरफ से दो नोडल अधिकारी लगाए गए हैं और एमओयू साइन किए गए हैं. योजना पर काम बिजली की गति से चल रहा है। जल्द ही रिपोर्टस आने के बाद इस योजना को अमल में लाया जाएगा। जयपुर और दिल्ली के बीच आधुनिक साधनों के चलते बहुत ज्यादा दूरी नहीं है. सड़क मार्ग के ज़रिए एक दिन में दिल्ली जाकर वापस आया जा सकता है।  हवाई मार्ग से जयपुर से दिल्ली एक घंटे में पहुंचा जा सकता है. रेलगाड़ी को दिल्ली पहुंचने में 4 घंटे का समय लगता है।  अब ऐसे में सेमी एक्सप्रेस भी पटरियों पर दौड़ने लगी तो ये कहावत चरितार्थ होती नज़र आएगी कि दिल्ली अब दूर नहीं।

Related posts

UP Board Exams 2023: आज से शुरू होंगे यूपी बोर्ड के एग्जाम, जानें कितनी केंद्रों में होगा पेपर

Rahul

वाड्रा लैंड डील मामले में बोले ढींगरा: जमीन आवंटन में गड़बड़ी हुई

bharatkhabar

भारत विश्व सीमा शुल्क संगठन ‘डब्ल्यूसीओ’ के एशिया प्रशांत क्षेत्र का उपाध्यक्ष बना

mahesh yadav