बिहार

सुरेश प्रभु 17 अप्रैल को करेंगे मंत्रालय के कार्यों की समीक्षा

suresh prabhu सुरेश प्रभु 17 अप्रैल को करेंगे मंत्रालय के कार्यों की समीक्षा

पटना। केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु सोमवार को बिहार के अपने एक दिवसीय प्रवास पर कुछ उद्घाटन कार्यक्रमों के साथ साथ मंत्रालय के कामकाज की राज्य में प्रगति और नई दिल्ली-पटना ट्रेन में हाल ही में हुए लूट काण्ड की समीक्षा करेंगे।

suresh prabhu सुरेश प्रभु 17 अप्रैल को करेंगे मंत्रालय के कार्यों की समीक्षा

रेलवे सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि रेल मंत्री बिहार में मशरख-थावे रेलखंड का, छपरा कचहरी स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर इस रेलखंड का उद्घाटन करेंगे। छपरा स्टेशन पर आरओबी और वाई-फाई का भी उद्घाटन करने के साथ–साथ रेल मंत्री कई अन्य योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

सूत्रों ने बताया कि उद्घाटन कार्यकम से पहले रेल मंत्री वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। पूर्व मध्य रेलवे के मुगलसराय तथा पटना में अधिकारियों के साथ बैठक कर, रेल मंत्री, 17 अप्रैल को हुई राजधानी एक्सप्रेस लूटकांड की समीक्षा करेंगे और इस सिलसिले में अब तक अनुसंधान तथा कार्रवाई का जायजा लेंगे।

गौरतलब है कि राजधानी लूटकांड को सुरेश प्रभु ने गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ के महानिदेशक को राज्य पुलिस के साथ मिल कर कार्रवाई का निर्देश भी दिया था। सूत्रों ने बताया कि छपरा में उद्घाटन समारोह से लौटने के बाद, दिल्ली प्रस्थान से पहले रेलमंत्री पटना साहिब गुरुद्वारा के दर्शन भी करेंगे।

Related posts

चारा घोटाले के चोथै मामले में लालू को सात साल की सजा

Rani Naqvi

नक्सली हमले में दो की मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल

Rahul srivastava

12वीं रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन और हंगामा

Ankit Tripathi