featured देश

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बजट को दी हरी झंडी

shuresh parbhu रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बजट को दी हरी झंडी

नई दिल्ली। आज कई साल की परंपरा को दरकिनार करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट और रेल बजट को एक साथ संसद के पटल पर पेश किया जिसमें उन्होंने रेल ,स्वास्थ्य, टैक्स, शिक्षा, रोजगार, डिजिटल, आवास , कृषि, डेवलपमेंट, कालेधन पर लगाम लगाने के साथ-साथ कई और सेक्टर के लिए भी बड़े ऐलान किए।

बजट के पेश होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया और इस बजट को ऐतिहासिक करार दिया तो वहीं रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भी ट्विटर पर शुक्रिया अदा किया और इस बजट को देश के विकास में अहम योगदान देने वाला बताया।

shuresh parbhu रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बजट को दी हरी झंडी

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट करते हुए कहा, ये बजट देश के विकास में एक अहम भूमिका निभाएगा। इस बजट में पीएम मोदी के विजन की झलक नजर आती है।

 

इसके साथ ही उन्होंने अपने अगले ट्वीट में पीएम मोदी और अरुण जेटली को धन्यवाद कहा। उन्होंने लिखा, रेलवे सेफ्टी के लिए 1 लाख करोड़ के बजट के प्रपोजल को स्वीकार करने के कदम को सराहा।

 

जानिए रेल बजट की खास बातें:-

-बुनियादी ढांचे के लिए 3.96 लाख करोड़ का आवंटन

-शेयर बाजार में IRCTC बतौर कंपनी लिस्ट होगी

-मेट्रो रेल के लिए नई नीति की घोषणा की जाएगी

-पीपीपी मॉडल से छोटे शहरों में भी एयरपोर्ट बनाए जाएंगे

-टूरिज्म और धार्मिक यात्राओं के लिए अलग से ट्रेनें चलाई जाएंगी

-कोच की शिकायतों के लिए कोच मित्र योजना लाई जा रही है

-वरिष्ठ नागरिकों के लिए LIC योजना लाएगी सरकार

-2019 तक सभी ट्रेनों में बायो टॉयलेट्स

-रेल विकास के लिए 1.32 लाख करोड़ आवंटित

-रेलवे स्टेशनों को दिव्यांगों के लिए आसान बनाया जाएगा

-3500 किमी. नई रेल लाइन बनेंगी

-7000 हजार स्टेशनों पर सोलर लाइनें

-IRCTC से ई-टिकट पर सर्विस टैक्स नहीं लगेगा

-रेलवे स्टेशनों को दिव्यांगों के लिए आसान बनाया जाएगा

-रेलवे में विकास और स्वच्छता पर जोर

-मानव रहित क्रॉसिंग पूरी तरह से खत्म

-रेलवे सेफ्टी के लिए 1 लाख करोड़

-स्टेशनों के विकास के लिए 25 स्टेशन का चयन

Related posts

दिल्ली में वाई -4 डी नई भारत निर्विचिका सभा को संबोधित करते हुए प्रधान मंत्री ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है

mahesh yadav

कैप्टन से नाराज हुए सिद्धू, मंत्री होने के बावजूद कार्यक्रम से दूर रखा गया

Breaking News

हैदराबाद में नोट बदलने वाले गिरोह का खुलासा, 9 लोग गिरफ्तार

shipra saxena