Breaking News featured देश

रेलवे ने यात्रियों को दिया तोहफा, नए टाइमटेबल में 30 ट्रेनों को मिली जगह

ailway gifts to passenger30 trains get place in new timetable रेलवे ने यात्रियों को दिया तोहफा, नए टाइमटेबल में 30 ट्रेनों को मिली जगह

नई दिल्ली। त्योहारों का सीजन देखते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने यात्रियों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है जिसके तहत यात्रियों को अब एक जगह से दूसरी जगह जाने में कई ट्रेने मिलेंगी साथ ही उनका टाइमटेबल इस तरह से तैयार किया गया है जिससे कि इनकी आवाजाही में कम समय लगे। ट्रेनों का नया टाइमटेबल 1 अक्टूबर लागू होगा। इसके साथ ही बजट पेश करते समय घोषित की गई तेजस, हमसफर, उदय और अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेनों को भी इसमें जगह दी गई है।

ailway-gifts-to-passenger30-trains-get-place-in-new-timetable

अगर रेलवे विभाग के टाइमटेबल के बारे में बात करें तो इसमें 3 तेजस ट्रेनों के बारे में जानकारी दी गई है। जिनमें शताब्दी क्लास की ट्रेनें होंगी जिनमे बॉयो टॉयलेट, एलईडी स्क्रीन और पर्दे लगे होंगे। पहली तेजस ट्रेन नई दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच चलेगी, दूसरी लखनऊ से आनंद विहार और तीसरी मुंबई से करमाली तक चलेगी। इसके अलावा ये ट्रेने हफ्ते में 6 दिन चलेगी और बीच में कोई भी स्टॉपेज नहीं होगा।

इसके साथ ही टाइमटेबल में 2 उदय एक्सप्रेस ट्रेनों का जिक्र किया गया है। जिसमें से पहली ट्रेन कोयंबटूर से बेंगलुरु के बीच और दूसरी बांद्रा से जामनगर तक चलेगी। ये ट्रेन हफ्ते में 3 दिन चलेगी और इसके बीच में कई स्टॉपेज दिए गए हैं। इन ट्रेनों के अलावा रेलवे ने 10 हमसफर ट्रेन चलाने का भी ऐलान किया है जिनका किराया सामान्य किराए से थोड़ा ज्यादा होगा।

Related posts

जानिए दीवाली पर क्यों दी जाती है उल्लुओं की बलि?

Nitin Gupta

अंबिका चौधरी को उमाशंकर सिंह ने कहा धोखेबाज, ये है पूरा मामला

sushil kumar

पाकिस्तानःगुलाब सिंह ने सिद्धू से की अपील,कहा अपने दोस्त से बात करके दोबारा बहाल करवा दो

mahesh yadav