featured देश यूपी राज्य

रायबरेली रेल हादसे में रेलवे विभाग ने 2 अधिकारियों को किया निलंबित

ि््ेि् रायबरेली रेल हादसे में रेलवे विभाग ने 2 अधिकारियों को किया निलंबित

नई दिल्ली : रायबरेली के पास न्यू फरक्का एक्सप्रेस हादसे के सिलसिले में रेलवे ने गुरुवार को 2 अधिकारियों को निलंबित कर दिया। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि जांच में कोई बाधा नहीं आए, इसलिए सिग्नल इंस्पेक्टर और इलेक्ट्रिकल सिग्नल मेंटेनर को निलंबित किया गया है।

ि््ेि् रायबरेली रेल हादसे में रेलवे विभाग ने 2 अधिकारियों को किया निलंबित

2 अधिकारियों को किया निलंबित

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसे संकेत मिले हैं कि दुर्घटना की वजह पहली नजर में गलत सिग्नल देना है। रेलवे सुरक्षा आयोग के मुख्य आयुक्त की सिफारिश पर हमने 2 लोगों को निलंबित कर दिया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी साक्ष्य से छेड़छाड़ ना हो।

7 लोगों की मौत

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि बछरावां में सिग्नल विभाग के वरिष्ठ संभागीय अभियंता विनोद कुमार शर्मा और कुंदनगंज के इलेक्ट्रिकल सिग्नल मेंटेनर अमरनाथ को निलंबित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के निकट बुधवार को, दिल्ली जा रही न्यू फरक्का एक्सप्रेस का इंजन और 5 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कम से कम 30 लोग घायल हुए थे, जिनमें से 9 की हालत गंभीर है।

वहीं इस घटना के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रायबरेली रेल हादसे में हुई 7 लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।

रायबरेली ट्रेन हादसे के बाद रेल यातायात बाधित, कई ट्रेन रद्द

रायबरेली रेल हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, किया मुआवजे का ऐलान

Related posts

शशांक मनोहर ने ICC के अध्यक्ष पर से दिया इस्तीफा

Rahul srivastava

अलिया भट्ट को किस करते हुए रणबीर कपूर ने की थी ये बड़ी गलती, वीडियो हो रहा वायरल

Rani Naqvi

उत्तराखंड : लगातार बारिश होने से सड़क पर आया मलबा, बंद हुआ यमुनोत्री हाईवे, सैकड़ों वाहन फंसे

Rahul