featured देश यूपी

हादसों से परेशान होकर रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने दिया इस्तीफा

ak mittal हादसों से परेशान होकर रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने दिया इस्तीफा

यूपी। यूपी में हादसों का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन हो रहे हादसों के कारण सरकार पर भी जमकर बयानबाजी की जा रही है। लेकिन इस सब के बीच रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एके मित्तल ने अपना इस्तीफा रेल मंत्री को सौंपा है। यूपी में आए दिन हो रहे रेल हादसों के कारण केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु पर खासा दवाब बन रहा है। विपक्षी लगातार उनसे इस्तीफा मांग रहे हैं। वही मित्तल का इस्तीफा देना काफी मायनों मे अहम है।

ak mittal हादसों से परेशान होकर रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने दिया इस्तीफा
ak mittal

वही अगर हादसों की बात की जाए तो औरैया जिले में एक ट्रेन फिर हादसे की चपेट में आ गई। दिल्ली की ओर आ रही 12225 कैफियत एक्सप्रेस के सामने एक डंपर आ गया जिसके बाद मंगलवार की रात हादसे की भेंट चढ़ गई। हादसा इतना ज्यादा भयानक था कि इसमें ट्रेन के 10 डिब्बे इंजन समेत ही पटरी से नीचे उतर गए। यह हादसा देर रात करीब 2.40 बजे हुआ है। जानकारी है कि इस हादसे में 21 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को औरैया सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार के जान-माल का नुकसान होने की खबर अभी तक नहीं आई है। शनिवार को भी मुजफ्फनगर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया था, हादसा इतना भयानक था कि इसमें 23 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे। यह हादसा खतौली में हुआ था। हादसा इतना भयानक था कि इसमें ट्रेन के डिब्बे लोगों के घरों के बाहर तक आ गए थे। कई लोगों की इसमें मौत हो गई थी। ऐसे में विरोधी लगातार रेल मंत्री पर इस्तीफे का दवाब बना रहे हैं।

Related posts

KGMU विश्वविद्यालय को BLS एंबुलेंस दी गई, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

सिद्धार्थनगर में सीएम योगी का दो अप्रैल को दौरा, विकास को देंगे रफ्तार

Rani Naqvi

अगवा भारतीयों की रिहाई पर सुषमा ने राजदूत को सराहा

Anuradha Singh