featured यूपी
rail roka

गोण्डा। इंटरसिटी ट्रेन के इटियाथोक में रूकने को लेकर क्षेत्रवासी अपनी मांग के लिए रेल रोको आंदोलन और भूख हड़ताल कर रहे थे। इस आंदोलन के पांचवें दिन मंगलवार को हंगामा हो गया। क्योकि मांग को लेकर धरने और भूख हड़ताल पर बैठे दिनेश शुक्ला को पुलिस जबरन थाने ले आई। जिसके बाद इलाका वासी भड़क उठे। अभी तक शांति के माहौल में चल रहा आंदोलन एकाएक उग्र हो उठा। जिसके बाद पुलिस को लोगों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा।

rail-roka

पुलिस के बल प्रयोग और दिनेश शुक्ला को थाने पर लाने के बाद लोगों का हुजूम थाने की ओर बढ़ गया लोगों ने थाने का घेराव कर जाम लगा दिया। जिसके बाद पुलिस को आदोलनकारियों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया। आंदोलन कर रहे लोगों ने इसके चलते बलरामपुर हाईवे जाम कर दिया है। लोगों का कहना है कि रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद भी आज तक इन्टरसिटी का ठहराव इटियाथोक पर नहीं हुआ है।

ऐसे में हम जब अपनी जायज मांगो को लेकर जब क्षेत्रवासियों ने आंदोलन किया तो रेलवे प्रशासन के इशारों पर आज आंदोलन को जिला प्रशासन ने पुलिस बल के जरिए कुचलने का प्रयास किया है। फिलहाल मौके पर पहुंचे पुलिस के सीओ भरत लाल यादव ने कहा कि बातचीत के जरिए हालात को शांत करने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पुलिस आंदोलनकारियों को पुलिस लाइन गोंडा भेजनी की तैयारी में है।

rp_gonda(विशाल सिंह, संवाददाता)

Related posts

रंगदारी केस में गैंगस्टर अभू सलेम को सात साल की सजा

rituraj

क्या कहते हैं आपके सितारे? पढ़िए आज का राशिफल

rituraj

चंडीगढ़ में अरविंद केजरीवाल का रोड़ शो, हजारों की संख्या में जुटी भीड़ 

Rahul