Breaking News featured देश

रेलमंत्री ने पहली अंत्योदय एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

ant रेलमंत्री ने पहली अंत्योदय एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने सोमवार को यहां रेल भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश की पहली अंत्योदय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर उन्होंने हमसफर एक्सप्रेस श्रृंखला की चौथी रेलगाड़ी को भी ​रवाना किया।रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि अगले महीने रेलवे अपने यात्रियों को तेजस और उदय रेलगाड़ी के रूप में नई सौगात देगा। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को बेहतर सुविधा और सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अंत्योदय रेलगाड़ी शुरू की गई है।

ant रेलमंत्री ने पहली अंत्योदय एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

उन्होंने कहा कि 2016-17 के बजट में अंत्योदय एक्सप्रेस की घोषणा की गई थी। गाड़ी संख्या 22878/22877 एर्नाकुलम-हावड़ा अंत्योदय एक्सप्रेस लंबी दूरी की सप्ताहिक रेलगाड़ी है। यह पूरी तरह अनारक्षित और सुपरफास्ट रेलगाड़ी है। लंबी दूरी की यह रेलगाड़ी आम आदमी को बेहतर सुविधाएं देगी। यह एर्नाकुलम से मंगलवार को और हावड़ा से शनिवार को चलेगी। यह 2307 किमी की दूरी 62 किमी प्रतिघंटा की औसत गति से तय करेगी। रेलगाड़ी को रास्ते में खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड, ब्रह्मपुर, पलासा, श्रीकाकुलम रोड, विजयनगरम, दुव्वाद, राजमुंदरी, विजयवाड़ा, ओंगोल, रेनीगुंटा, कट्पडी, जोलारपेट्टै, सलेम, इरोड, कोयम्बटूर, पलक्कड़ और त्रिशूर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

हफसफर श्रृंखला की चौथी साप्ताहिक रेलगाड़ी गाड़ी संख्या 14715/14716 श्रीगंगानगर-तिरुचिरापल्ली हमसफर एक्सप्रेस श्रीगंगानगर से मंगलवार को और तिरुचिरापल्ली से गुरुवार को चलेगी। यह 3199 किमी की दूरी 52 किमी प्रतिघंटा औसत गति की औसत गति से तय करेगी। रेलगाड़ी को रास्ते में हनुमानगढ़, सूरतगढ़, बीकानेर, जोधपुर, मारवाड़, आबू रोड, पालनपुर, मेहसाणा, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वसई रोड, कल्याण, लोनावाला, पुणे, सतारा, सांगली, मिराज, बेलगाम, धारवाड़, हुबली, हरिहर, दावणगेरे, बिरुर, अर्सिकेरे, तुमाकुरू, बनासवाडी, कृष्णराजापुरम, बांगरपेट, सलेम, नमक्कल और करूर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

Related posts

एआईएडीएमके सिंबल मामला: निर्वाचन आयोग के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती

Rani Naqvi

जानिए: क्यों मक्का मस्जिद केस में आरोपियों को बरी करने वाले जज ने दिया इस्तीफा

Rani Naqvi

चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने दक्षिण कोरिया को हराया

bharatkhabar