देश यूपी

गोरखपुर से हैदराबाद की यात्रा करने वालों को रेल की सौगात

indian railway गोरखपुर से हैदराबाद की यात्रा करने वालों को रेल की सौगात

लखनऊ। गोरखपुर से यशवंतपुर तक चलने वाली गोरखपुर एक्सप्रेस में कन्वेंशनल कोच के बजाए नए एल.एच.बी. कोच लगाए जाएंगे। अगले साल 21 मार्च से लगने वाले इन कोचों की संख्या 22 होगी।

indian-railway

इस बारे में पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सी.पी चौहान ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस में वर्तमान में चल रहे कन्वेंशनल कोच के स्थान पर एल.एच.बी. कोच लगाए जाने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि कन्वेंशनल कोच के स्थान पर 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस में 21 मार्च, 2017 एवं 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस में 23 मार्च, 2017 दिन गुरुवार से जनरेटर सह लगेज यान के दो, शयनयान श्रेणी के सात, साधारण श्रेणी के चार, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह तथा वातानुकूलित श्रेणी के तीन कोचों सहित कुल 22 कोच (एल.एच.बी. कोच) लगाए जाएंगे।

Related posts

Good News: मोबाइल फोन निर्माण में यूपी का दबदबा, 60 फीसदी का अकेले निर्यात

Aditya Mishra

216 मतदान कार्मिकों के विरूद्ध दिए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश: सीडिओ

bharatkhabar

चीन पर बैन लगाने के क्या वाकई में होगा भारत को नुकसान, जानिए क्यों हो रही ये बात?

Mamta Gautam