नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एयरसेल-मैक्सिस डील मामले में छापेमारी पर मोदी सरकार को विचलित और बौखलाई हुई करार दिया है। उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज कार्ति चिदंबरम के दिल्ली समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की है | इसी सिलसिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कहा, ‘केंद्र सरकार बदले की भावना से कार्यवाही कर रही है| कार्ति के मामले में अभी तक चार्जशीट पेश नहीं हुई है| छापेमारी से भय का माहौल बनाया जा रहा है| मेरे आवास हौज खास पर भी छापा मारा गया है, जबकि कार्ति मेरे साथ यहां नहीं रहता है| ईडी को इस छापेमारी में कुछ नहीं मिला है ।

बता दें कि इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘सत्ता पक्ष बुरी तरह विचलित और बौखलाया हुआ है| कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर लगातार ईडी और सीबीआई को तोते की तरह उपयोग करते हुए जनता की आवाज को दबाया जा रहा है | उल्लेखनीय है कि आईएनएक्स मीडिया के फंड को एफआईपीआईबी के जरिये मंजूरी दी गई थी। उस वक्त पी. चिदंबरम विभाग के मंत्री थे। इस मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें इंद्राणी मुखर्जी, पीटर मुखर्जी और कार्ति चिदंबरम का नाम शामिल है। इससे पहले इस मामले में सीबीआई ने चेन्नई में पी. चिदंबरम के घर पर छापेमारी की थी।