Breaking News featured देश

राहुल की तुलना मोदी से करना गलत, 2019 में एनडीए बनाएगी सरकार: अठावले

athawale chunk राहुल की तुलना मोदी से करना गलत, 2019 में एनडीए बनाएगी सरकार: अठावले

नई दिल्ली। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने अगले साल होने वाले आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत की भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना दूर-दूर तक नहीं की जा सकती। अठावले ने कहा कि हो सकता है  2019 में बीजेपी की सीटें थोड़ी कम हो जाए, लेकिन बीजेपी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार एनडीए की ही बनेगी। अठावले ने राहुल गांधी के कर्नाटक चुनाव कैंपेन पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच किसी भी तरह का मुकाबला नहीं है।athawale chunk राहुल की तुलना मोदी से करना गलत, 2019 में एनडीए बनाएगी सरकार: अठावले

अठावले ने कहा कि जब तक राहुल गांधी नेता हैं, नरेंद्र मोदी चुनाव जीतते रहेंगे।’ वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और रिपब्लिकन पार्टी के गठबंधन को लेकर अठावले ने कहा कि उनकी पार्टी 2019 में भी एनडीए का हिस्सा रहेगी। उन्होंने कहा ‘यह हो सकता है कि 2019 में सीटों की संख्या थोड़ी कम हो जाए, लेकिन यह जरूर है कि केंद्र में सरकार बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की ही बनेगी। बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान एनडीए में शामिल हुए रामदास अठावले फिलहाल राज्यसभा के सांसद हैं और उन्हें महाराष्ट्र के कद्दावर राजनेताओं में से एक माना जाता है।

Related posts

उत्तराखंड में ‘ऑक्सीमीटर घोटाला’?, विधायक ने उठाए नौकरशाही पर सवाल

Nitin Gupta

अल्मोड़ा : राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन ने दो दिवसीय योगासन प्रतियोगिता का किया आयोजन

Neetu Rajbhar

सीबीआई से बचने के लिए बीजेपी से मिले बड़े नेता बोले शिवपाल

piyush shukla